खादी व ग्रामोद्योग आयोग जल्द ही इकॉमर्स पोर्टल शुरू करेगा और उसके सही उत्पादन ऑनलाइन भी खरीदे जा सकेंगे। आयोग के चेयरमैन वीके सक्सेना ने यह जानकारी दी। उन्होंने कहा कि तेजी से बढ़ते इकामर्स क्षेत्र तथा देश में खारीद उत्पादों की बढ़ती मांग को ध्यान में रखते हुए आयोग अपना ऑनलाइन पोर्टल शुरू करना चाहता है और उसने इस बारे में प्रस्ताव सूक्ष्म, लघु व मध्यम उद्यम (एमएसएमई) मंत्रालय को सौंपा है। सक्सेना ने कहा,‘इसे अगले महीने शुरू कर दिया जाएगा। इस बारे में सारा काम पूरा कर लिया गया है।’
इसके साथ ही आयोग राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र, गोवा व महाराष्ट्र राज्यों में 16 फ्रेंचाइजी देने की प्रक्रिया में है। फिलहाल वह अपने ही बिक्री केंद्रों के जरिए उत्पाद बेचता है। खादी व ग्रामोद्योग उत्पादों को बढावा देने के लिए उठाए गए विभिन्न कदमों का जिक्र करते हुए सक्सेना ने कह कि वितरण के आधुनिक चैनलों के जरिए बिक्री बढ़ाने का लक्ष्य है। उन्होंने कहा,‘हमें बिक्री बढ़ानी होगी। हम इस दिशा में अनेक कदम उठा रहे हैं। इनमें जुलाहों व कारीगरों के विपणन कौशल को बढ़ाने लिए उठाए गए कदम शामिल हैं।’