White House on Twitter: ट्विटर (Twitter) को लेकर व्हाइट हाउस (White House) ने बड़ा बयान दिया है। व्हाइट हाउस ने कहा है कि हम ट्विटर में हो रहे घटनाक्रम पर नजर बनाए हुए हैं। वहीं टि्वटर के सीईओ एलन मस्क (Twitter CEO Elon Musk) ने बड़ा दावा किया है। एलन मस्क ने कहा है कि एप्पल (Apple) ने अपने ऐप स्टोर से ट्विटर को हटाने की धमकी दी है।

हम ट्विटर पर नजर रख रहें हैं- व्हाइट हाउस

दरअसल व्हाइट हाउस के प्रवक्ता काराइन जीन-पियरे ने ट्विटर को गलत सूचना के लिए वेक्टर बनने के बारे में पूछे जाने पर कहा, “यह कुछ ऐसा है जिस पर हम निश्चित रूप से नज़र रख रहे हैं।” जीन-पियरे ने कहा कि यह सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म की जिम्मेदारी थी किसुनिश्चित करें कि जब गलत सूचना की बात आती है, जब नफरत की बात आती है, जो हम देख रहे हैं, तो वे कार्रवाई कर सकते हैं।

सोशल मीडिया कंपनियों की जिम्मेदारी है कि वे अपने प्लेटफॉर्म को किसी भी उपयोगकर्ता द्वारा हिंसा भड़काने के लिए इस्तेमाल करने से रोकें, विशेष रूप से व्यक्तिगत समुदायों पर निर्देशित हिंसा। बता दें कि ट्विटर ने अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के अकाउंट को भी रिस्टोर कर दिया है।

Apple दे रहा ऐप स्टोर से हटाने की धमकी- एलन मस्क

एलन मस्क ने सोमवार को ट्वीट कर एप्पल पर अपने ऐप स्टोर से ट्विटर को ब्लॉक करने की धमकी देने का आरोप लगाया। मस्क ने कहा कि आईफोन निर्माता ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर विज्ञापन बंद कर दिया है। एलन मस्क ने कहा कि कंटेंट मॉडरेशन मांगों पर एप्पल लगातार ट्विटर पर दबाव डाल रहा था। एलन मस्क ने एक ट्वीट में कहा, “एप्पल ने ज्यादातर ट्विटर पर विज्ञापन देना बंद कर दिया है। क्या वे अमेरिका में हेट फ्री स्पीच से नफरत करते हैं?”

बाद में मस्क ने एक अन्य ट्वीट में Apple के मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) टिम कुक के ट्विटर अकाउंट को टैग करते हुए पूछा, “यहां क्या चल रहा है?” हालांकि Apple द्वारा कार्रवाई (जिसकी पुष्टि नहीं हुई है) असामान्य नहीं है, क्योंकि कंपनी ने नियमित रूप से अपने नियमों को लागू किया है और पहले गैब और पार्लर जैसे ऐप को भी हटाया है।