हम सभी राेजमर्रा की जिंदगी में एटीएम का इस्तेमाल करते हैं। ट्रांजेक्शन पूरा होने के बाद तसल्ली के लिए एटीएम मशीन की रसीद लोग जरूर देखते हैं। फिर उसे मोड़कर डस्टबिन के हवाले कर दिया जाता है। लोगों को लगता है कि उनके पास मोबाइल पर तो एलर्ट आता ही है, फिर रसीद का क्या काम, मगर क्या आपने कभी सोचा है कि कूड़े के डब्बे में फेंकी गई एटीएम रसीद आपके लिए कितनी संवदेनशील है। एटीएम रसीद से जुड़ी कई ऐसी बातें हैं जिन्हें जानना बेहद जरूरी है, तभी एक जागरूक और सुरक्षित बैंकिंग उपभोक्ता बना जा सकता है। एटीएम रसीद को कभी भी फाड़कर न फेंकें। रसीद फेंक देने पर ये मान लेना कि आपका एटीएम और रुपया सुरक्षित है तो आप गलत हैं। स्लिप के टुकड़ों को एक करने के बाद डिकोड करके अकाउंट की जानकारी का पता लगाया जा सकता है।
साइबर क्रिमिनल्स रसीद के जरिए आपके अकाउंट का डाटा चुरा सकते हैं। बेहतर होगा कि आप रसीद संभालकर रखें और ट्रांजेक्शंस पर नजर बनाएं रखें। अगर एटीएम से पैसे नहीं निकले मगर अकाउंट से बैलेंस कट गया, तो ऐसी स्थिति में रसीद आपके बड़े काम आएगी। इसलिए रसीद सुरक्षित रखें। एटीएम से कभी-कभी नकली नोट निकल आते हैं। बैंक अक्सर ग्राहकों को ये कहकर पैसा देने से मना कर देता है कि ये उनके एटीएम का नोट नहीं है, अगर रसीद मौजूद होगी तो बैंक के सामने आपका दावा मजबूत होगा। चूंकि एटीएम एक कंप्यूटर ही है, उससे भी गलतियां हो सकती हैं। आपकी एटीएम रसीद आपके ट्रांजेक्शन का सबूत होती है, उसे सुरक्षित रखें।