John Cena’s Net Worth in 2024: जॉन सीना (John Cena) मशहूर प्रोफेशनल रेसलर, एक्टर, रैपर और सेलिब्रिटीज हैं। दुनिया के सबसे प्रतिष्ठित ऑस्कर अवार्ड्स 2024 (oscars 2024) में जॉन सीना सुर्खियां बन गए हैं। जी हां, बेस्ट कॉस्ट्यूम डिजाइन का अवार्ड देने आए जॉन सीना स्टेज पर बिना कपड़ों के आ गए। उनके इस अवतार ने दुनिया को चौंका दिया है। WWE की हिस्ट्री के सबसे पॉप्युलर रेसलर जॉन सीना ने 2018 में खूब कमाई की और 10 मिलियन डॉलर कमाए। आज हम आपको बताएंगे जॉन सीना की नेट वर्थ, सैलरी, घर, कार, एंडोर्समेंट के बारे में विस्तार से…
John Cena’s Net Worth in 2024
मल्टीपल मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, जॉन सीना की नेट वर्थ अभी करीब 80 मिलियन डॉलर के करीब है। WWE सुपरस्टार्स की बात करें तो वह सिर्फ ‘The Rock’ कहे जाने वाले Dwayne Johnson से ही पीछे हैं। अपनी मेहनत और लगन के दम पर जॉन सीना ने यह लोकप्रियता और पैसा हासिल किया है।
John Cena’s Salary
जॉन सीना को WWE में उनके टैलेंट के लिए 10 मिलियन डॉलर की सैलरी मिलती है। इसके अलावा, कई बार उन्हें WWE में अलग से पैसे भी मिलते हैं। वह कई सारे ब्रैंड एंडोर्समेंट से भी तगड़ी कमाई करते हैं। सुपरस्टार रेसलर Capri Sun, Gillette, Gold’s Gym, Fruity Pebbles और Hefty जैसे बड़े ब्रैंड्स के लिए विज्ञापन करते हैं।
कौन हैं भारत के टॉप-6 सबसे युवा अरबपति लोग? कम उम्र में जमकर कमाया दाम, जानें सबकी नेट वर्थ
John Cena’s House
बात करें घर की तो जॉन सीना टैम्पा फ्लोरिडा (Tampa Florida) में Land O’ Lakes में रहते हैं। उनका घर 10,,692 स्क्वायर फीट में फैला है। 2005 में उन्होंने इस प्रॉपर्टी को खरीदा था। इस घर के लिए उन्होंने 5,25,000 डॉलर की रकम चुकाई थी। फिलहाल इस घर की वैल्यू 3.5 मिलियन डॉलर के करीब है। इस बड़े आलीशान घर में एक ग्रैंड एंट्रेस के साथ-साथ इंडोर पूल, गैराज और गार्डन जैसी तमाम सुविधाएं हैं।
John Cena’s Cars
रेसलिंग के सुपरस्टार जॉन सीना को लग्जरी कारों का काफी शौक है। उनके पास 71000 डॉलर की कीमत वाली 1966 Dodge Hemi Charger 426 है। इसके अलावा करीब $13,250 कीमत वाली 1989 Jeep Wrangler भी है। जॉन सीना के कार कलेक्शन में Ford GT, Ferrari F430 Spider, 2017 Ford GT, 2007 Ferrari F430 Spider, 1969 COPO Chevrolet Camaro जैसी कई महंगी गाड़ियां हैं।
John Cena’s Movies, TV Shows
जॉन सीना ने 2006 में अपनी यादगार फिल्म The Marine दी। वह लगातार कई टीवी शो में भी दिखते रहे हैं। उन्होंने अपने लंबे टीवी करियर में कई टीवी प्रोग्राम किए हैं।
Ready to Rumble, 12 Rounds, Legendary, The Reunion, Trainwreck, Sisters, Daddy’s Home, The Wall, Blockers, Playing with Fire, Fast & Furious 9 जैसी कई फिल्में उनके नाम पर हैं।