नई दिल्ली। फीचर फोन निर्माता कंपनी जिवी ने आज 1,999 रुपए में अपना पहला ‘बहुत किफायती’ स्मार्टफोन पेश किया। कंपनी का दावा है कि देश में अब तक का सबसे सस्ता स्मार्टफोन है।

दिल्ली स्थित कंपनी ने दो लाख फोन बिक्री का लक्ष्य बनाया है।

कंपनी के मुख्य कार्यकारी अधिकारी पंकज आनंद ने कहा, ‘‘हमारा इरादा साफ है। हम मुनासिब दाम पर अच्छा स्मार्टफोन पेश करना चाहते हैं। हम बहुत कम

मुनाफे पर यह काम कर रहे हैं। कंपनी आने वाले सप्ताहों में कुछ और नए फोन लाएगी। ’’

कंपनी ने इस जेएसपी20 मोबाइल दो सिम वाला और इसमें 3.5 इंच की स्क्रीन और 1 गीगाहर्ट्ज का प्रोसेसर एवं एंड्राएड जिंजरब्रेड ओएस लगा है। इसमें 128एमबी का रैम, 256एमबी की मेमोरी (जिसे 32 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है) 2एमपी कैमरा और 1350 एमएएच बैटरी है। इसे आमेजन.इन पर बेचा जाएगा।