Jio Diwali Offer: जियो ने दिवाली से पहले फेस्टिव सीजन के मौके पर प्रीपेड यूजर्स के लिए नए ऑफर का ऐलान कर दिया है। Jio Prepaid Plans के साथ अब ग्राहक Swiggy One Lite सब्सक्रिप्शन का फायदा उठा सकते हैं। जियो ने आज (8 नवंबर 2023) को एक रिलीज भेजकर यह जानकारी दी है कि जियो प्रीपेड ग्राहक अब 866 रुपये वाले प्लान के साथ फ्री स्विगी वन लाइट सब्सक्रिप्शन पा सकते हैं।

बता दें कि स्विगी वन लाइट सब्सक्रिप्शन के साथ यूजर्स दोस्तों और परिवार के साथ स्विगी की ऑन-डिमांड फ्री डिलीवरी का फायदा उठा सकते हैं। फ्री डिलीवरी की यह सुविधा फूड, ग्रॉसरी और दूसरी कैटिगिरी के आइटम पर मिलेगी।

Swiggy One Lite Subscription में मिलने वाली सुविधाएं:

-149 रुपये से ज्यादा वाले 10 फूड ऑर्डर पर फ्री होम डिलीवरी
-199 रुपये से ज्यादा वाले Instamart ऑर्डर पर 10 फ्री होम डिलीवरी
-फूड और Instamart ऑर्डर पर कोई सर्ज फी नहीं
-रेगुलर ऑफर के अलावा 20K से ज्यादा फूड डिलीवरी रेस्टोरेंज पर 30 प्रतिशत तक अतिरिक्त डिस्काउंट
-60 रुपये से ज्यादा वाली Genie डिलीवरी पर 10 प्रतिशत डिस्काउंट

फेस्टिव सीजन ऑफर में लॉन्च हुए Jio-Swiggy बंडल प्लान को रिचार्ज कराने पर यूजर्स को 50 रुपये कैशबैक के तौर पर दिया जा रहा है। यह कैशबक यूजर के MyJio अकाउंट में क्रेडिट कर दिया जाएगा।

गौर करने वाली बात है कि पहली बार ऐसा हो रहा है कि स्विगी के सब्सक्रिप्शन प्लान को किसी टेलिकॉम कंपनी के प्रीपेड प्लान के साथ बंडल किया गया है।

866 रुपये वाला जियो प्रीपेड प्लान

रिलायंस जियो के 866 रुपये वाले प्रीपेड प्लान की वैलिडिटी 84 दिन है। इस प्लान में 3 महीने के लिए Swiggy One Lite सब्सक्रिप्शन दिया जा रहा है। इस प्लान में ग्राहकों को Jio Welcome Offer के तहत अनलिमिटेड 5जी डेटा ऑफर किया जाता है। जियो यूजर्स प्लान में 2 जीबी डेटा हर दिन पा सकते हैं। इसके अलावा इस प्रीपेड प्लान में अनलिमिटेड वॉइस कॉल की सुविधा मिलती है। जियो के इस पैक में 100 SMS हर दिन मिलते हैं। जियो ग्राहक इस रिचार्ज में Jio Apps का एक्सेस भी मुफ्त पा सकते हैं।