कोरोना महामारी के चलते पूरी दुनिया में आर्थिक मंदी के हालात हैं और बड़ी-बड़ी अर्थव्यवस्थाएं संकट के दौर से गुजर रही हैं। लेकिन इस बीच अमेजॉन के मुखिया जेफ बेजोस की संपत्ति में तेजी से इजाफा देखने को मिल रहा है। बुधवार की शाम को वह 200 बिलियन डॉलर की संपत्ति अर्जित करने वाले दुनिया के पहले शख्स बन गए हैं। जेफ बेजोस की संपत्ति को भारतीय रुपये में तब्दील करके देखें तो वह 14,86,600 करोड़ रुपये की भारी-भरकम दौलत के मालिक हैं। 26 अगस्त को अमेजॉन का शेयर प्राइस 2.3% बढ़कर 3,423 डॉलर प्रति शेयर हो गया, जिसके बाद बेज़ोस की संपत्ति 200 बिलियन डॉलर पर पहुंच गई।

27 अगस्त 2020 की फोर्ब्स की रिपोर्ट के मुताबिक जेफ बेजोस 204.6 बिलियन डॉलर की संपत्ति के मालिक हैं। उनकी संपत्ति दुनिया के दूसरे सबसे अमीर शख्स बिल गेट्स से लगभग 90 बिलियन डॉलर ज्यादा है। माइक्रोसॉफ्ट के मुखिया बिल गेट्स 116.1 बिलियन डॉलर की संपत्ति के मालिक हैं। The Wrap की रिपोर्ट के मुताबिक बेज़ोस की संपत्ति नाईकी, पेप्सी और मैकडॉनल्ड जैसी कंपनियों से भी अधिक है। इन तीनों कंपनियों की संपत्ति 139 बिलियन डॉलर से लेकर 191 बिलियन डॉलर के बीच आंकी गई है।

इस साल की शुरुआत से अब तक अमेजॉन का स्टॉक 80% तक बढ़ा है। बेज़ोस के अमेजॉन में लगभग 11% शेयर हैं, जिसकी उनकी दौलत में 90 फीसदी तक हिस्सेदारी है। इसे अंदाजा लगाया जा सकता है कि अमेजॉन कितनी बड़ी कंपनी हो गई है। अमेजॉन के अलावा जेफ बेज़ोस अमेरिका के बड़े अखबार वॉशिंगटन पोस्ट, ऐरोस्पेस कंपनी ब्लू ओरिजन के भी मालिक हैं।

इसके अलावा कई प्राइवेट इन्वेस्टमेंट में भी उनकी हिस्सेदारी है। अगर जेफ बेज़ोस को 2019 में दुनिया के सबसे बड़े तलाक सेटलमेंट से न गुजरना पड़ता तो बेज़ोस पहले ही 200 बिलियन डॉलर की संपत्ति के मालिक बन गए होते। बेजोस ने 5 जुलाई को अपनी पत्नी मैकेंजी स्कॉट को तलाक दे दिया था, जिसके बदले उन्हें 38 बिलियन डॉलर में डिवोर्स समझौता करना पड़ा। यह इतिहास का सबसे बड़ा डिवोर्स सेटलमेंट भी है।