किसी भी कारोबारी के लिए यह कहना शायद बेहद मुश्किल होता है कि मुझे आपके जैसे ग्राहकों की जरूरत नहीं है। लेकिन, अमेजॉन के मुखिया जेफ बेजोस ने इन्हीं शब्दों में एक शख्स को कड़ी फटकार लगाई है। दरअसल अमेरिका में एक अश्वेत नागरिक जॉर्ज फ्लायड की पुलिस हिरासत में मौत होने के बाद से ‘Black Lives Matter’ के नाम से प्रदर्शन चल रहे हैं। जेफ बेजोस ने भी इस मूवमेंट को खुला समर्थन दिया है। इस पर एक अमेरिकी नागरिक ने उनका विरोध करते हुए कहा कि बेजोस के स्टैंड के विरोध में वह अमेजॉन से किसी भी सामान के लिए ऑर्डर नहीं करेगा। इससे गुस्साए बेजोस ने इंस्टाग्राम पर पोस्ट करते हुए लिखा कि मुझे आप जैसे ग्राहक को खोने पर खुशी होगी।

जेफ बेजोस ने इंस्टाग्राम पर लिखा, ‘इस तरह की घृणा को किसी भी तरह की छाया के भीतर छिपने की अनुमति नहीं दी जानी चाहिए। बेजोस ने कहा कि यह जरूरी है कि ये चीजें नजर आएं। यह समस्या का सिर्फ एक उदाहरण है। डेव आप ऐसे ग्राहक हैं, जिसे खोने पर मुझे खुशी होगी।’

इस मूवमेंट को लेकर यह पहला मौका नहीं है, जब जेफ बेजोस खुलकर सामने आए हैं। इससे पहले एक महिला ने भी अमेजॉन के स्टैंड का विरोध करते हुए ‘All Lives Matter’ का नारा दिया था। इस पर बेजोस ने जवाब देते हुए कहा कि मैं आपको बताना चाहता हूं कि मैंने जो बात कही है, वह अपने आसपास जो देखा है, उस पर है। मेरा स्टैंड नहीं बदलेगा।’

हाल ही में अमेजॉन ने अपनी वेबसाइट पर एक नया बैनर लॉन्च किया था, जिसमें ‘Black lives matter’लिखा हुआ था। फ्लायड की मौत के बाद से अमेरिका में इसी स्लोगन के साथ प्रदर्शन चल रहे हैं। जेफ बेजोस के अलावा और भी ऐसे कई दिग्गज कारोबारी और सीईओ हैं, जिन्होंने अश्वेत नागरिक जॉर्ज फ्लायड की मौत के खिलाफ मुखरता से अपनी बात रखी है। हाल ही में माइक्रोसॉफ्ट के सीईओ और भारतीय अमेरिका नागरिक सत्या नडेला ने ट्विटर पर अपनी कंपनियों के अश्वेत कर्मचारियों की राय को साझा किया था।