Jeff Bezos new mansion: दुनिया के सबसे रईस शख्स जेफ बेजोस ने रेकॉर्ड 165 मिलियन डॉलर यानी करीब 1,179 करोड़ रुपये का एक नया घर खरीदा है। अमेजॉन के सीईओ बेजोस ने लॉस एंजिलिस के बेवरले हिल्स इलाके में वॉर्नर एस्टेट नाम के इस बंगले को म्यूजिक और फिल्म डायरेक्टर डेविड गेफेन से खरीदा है। वॉल स्ट्रीट जनरल की रिपोर्ट के मुताबिक इस प्रॉपर्टी डील ने लॉस एंजिलिस में खरीद के सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं। इससे पहले पिछले ही साल यहां सबसे महंगी डील 150 मिलियन डॉलर की हुई थी।
रिपोर्ट के मुताबिक बेजोस के इस आलीशान घर में टेनिस कोर्ट, स्विमिंग पूल और गोल्फ कोर्स जैसी सुविधाएं भी होंगी। 9 एकड़ में फैला यह बंगला 1920 में बना था, जिसे मशहूर एंटरटेनमेंट कंपनी वॉर्नर ब्रदर्स के संस्थापक जैक वॉर्नर ने अपने लिए बनवाया था। लॉस एंजिलिस में इस बंगले की ख्याति रही है और हॉलीवुड के तमाम स्टार्स की पार्टियां यहां होती रही हैं।
इस घर में एक मोटर कोर्ट भी है, जिसमें कारों को खड़ा करने के लिए गैरेज के साथ ही गैस पंप भी बना हुआ है। बेजोस से पहले इस बंगले के मालिक रहे डेविड गेफेन उनके पुराने दोस्त रहे हैं। गेफेन के याट पर कई बार बेजोस और उनकी गर्लफ्रेंड को पार्टी करते हुए देखा गया है।
जैक वॉर्नर के बाद यह बंगला 1990 में डेविड गेफेन के पास चला गया था। उन्होंने इस बंगले को 47.5 मिलियन डॉलर में खरीदा था। बता दें कि पिछले काफी दिनों से बेजोस और उनकी गर्लफ्रेंड लॉरेन सांचेज लॉस एंजिलिस में एक नए घर की तलाश कर रहे थे। बता दें कि बेजोस का यह पहला आलीशान घर नहीं है। इससे पहले लॉस एंजिलिस इलाके में ही उन्होंने अपनी पूर्व पत्नी मैकेंजी बेजोस के साथ बेवरले हिल्स में ही 24 मिलियन डॉलर का एक बंगला खरीदा था।

