अमेजॉन के मुखिया जेफ बेजोस की प्रेमिका लॉरेन सान्चेज ने उनके साथ डेटिंग इसलिए शुरू की थी क्योंकि वह अपने पूर्व बॉयफ्रेंड को चिढ़ाना चाहती थीं। उनके भाई माइकल सान्चेज ने कोर्ट में दिए अपने बयान में यह बात कही है। लॉरेन सान्चेज के भाई माइकल सान्चेज ने जेफ बेजोस के खिलाफ मानहानि का केस किया है, जिसके तहत उन्होंने यह बात कही है। दरअसल माइकल पर आरोप है कि उन्होंने दुनिया के सबसे रईस शख्स जेफ बेजोस की नेक्ड सेल्फी एक अखबार को लीक की थीं।
माइकल सान्चेज ने इन आरोपों को खारिज करते हुए कहा था कि वह इसके लिए जिम्मेदार नहीं हैं और इसके खिलाफ उन्होंने उलटे बेजोस के खिलाफ केस किया है। यही नहीं उन्होंने पिछले सप्ताह कोर्ट में पेपर दाखिल कर दावा किया था कि इन तस्वीरों को लीक करने में सऊदी अरब के प्रिंस मोहम्मद बिन सलमान का हाथ था।
‘द सन’ की रिपोर्ट के मुताबिक अब कैलिफोर्निया की अदालत में दिए बयान में माइकल सान्चेज ने कहा है कि उनकी बहन लॉरेन सान्चेज का दुनिया के सबसे अमीर शख्स जेफ बेजोस से 2017 में रिलेशन शुरू हुआ था। लेकिन उनकी बहन ने जेफ बेजोस के साथ रिलेशनशिप इसलिए शुरू किया था क्योंकि वह अपने पूर्व बॉयफ्रेंड को चिढ़ाना चाहती थीं। माइकल ने दावा किया कि उनकी बहन के पूर्व बॉयफ्रेंड भी एक अरबपति कारोबारी ही थे और शादीशुदा थे, लेकिन माइकल ने किसी का नाम नहीं लिया। बेजोस और उनकी पूर्व पत्नी मैकेंजी ने 2019 तक तलाक का ऐलान नहीं किया था। लेकिन लॉरेन से रिलेशनशिप के बाद दोनों ने अलग होने का फैसला लिया था।
माइकल सान्चेज ने कोर्ट में कहा, ‘लॉरेन ने 2017 में मुझे बताया था कि उन्होंने अपने अरबपति बॉयफ्रेंड से बताया है कि उनकी जेफ बेजोस के साथ एक बिजनेस मीटिंग है।’ माइकल के मुताबिक लॉरेन की यह कोशिश कामयाब रही है और उसने 12 दिसंबर, 2017 को बताया कि वह जेफ बेजोस के साथ रिलेशनशिप में हैं और दोनों के बीच यौन संबंध भी बने हैं। माइकल ने कहा कि शुरुआत से मैं इस रिलेशनशिप को सपोर्ट कर रहा था क्योंकि मुझे लगता था कि वे दोनों सच में एक-दूसरे से प्यार करते हैं।