सालों पहले भारतीय बाजार से गायब हो चुकी JAWA मोटरसाइकिल एक बार फिर भारतीय बाजार में धूम मचाने को तैयार है। कंपनी ने घोषणा की है कि मोटरसाइकिल 15 नवबंर, 2018 को भारतीय बाजार में लांच होगी। इसकी लांचिंग के दिन जैसे-जैसे करीब आ रहे हैं वैसे-वैसे कंपनी ने अपना प्रचार भी तेज कर दिया है। बाइक निर्माताओं ने अब JAWA classic 300 का एक टीजर वीडियो रिलीज किया है। इसमें JAWA की खासियतों से जुड़े कई खुलासे किए गए हैं। छोटे से इस टीजर में दिखाया गया है कि जावा बाइक की आवाज काफी सभ्य है। इसकी आवाज बुलेट बाइक जैसी नहीं है। इसके अलावा बाइक की आवाज अन्य बाइकों से भी थोड़ी अलग है। बाइक के इंजीनियरों ने बताया कि इसके इंजन का एग्जॉस्ट करीब-करीब मूल बाइक के ही समान होगा। निर्माणकर्ताओं ने यह भी बताया कि पुरानी बाइक का इंजन टू स्ट्रोक वाला था जबकि नई बाइक का इंजन फॉर स्ट्रोक की यूनिट वाला होगा। इसलिए उम्मीद की जाती है कि इसकी आवाज सभ्य होगी।
कंपनी बाइक के इंजन से जुड़ी जानकारी कई सप्ताह पहले ही रिवील कर चुकी है। इसमें बताया गया कि बाइक का 293 सीसी लिक्विड कूल्ड, सिंगल सिलिंडर इंजन होगा। इसमें डुअल ओवरहेड कैमशाफ्ट (DOHC) भी होगा। इसका इंजन इटली और भारत में बनाया गया है। इंजन से पहिए तक पॉवर भेजने के लिए 6 स्पीड गियरबॉक्स होंगे। पूर्व में जावा बाइक का निर्माण यूपोपीय देश चेक गणराज्य में होता रहा है, लेकिन कंपनी इस बार क्लासिक लेजेंड के जरिए लौटी है। क्लासिक लेजेंड की पैरेंट कंपनी महिंद्रा एंड महिंद्रा है। आनंद महिंद्रा खुद वेबसाइट के जरिए पिछले साल इसकी घोषणा कर चुके हैं। जावा बाइक तस्वीरें पहले ही इंटरनेट पर वायरल हो चुकी हैं।
यहां सुने बाइक की आवाज-
अगर आपके पिता या दादाजी बाइक प्रेमी रहे हैं तो उन्हें अपनी पहली बाइक के बारे में बखूबी पता होगा। इसकी अपार संभावनाएं हैं कि उनकी पहली बाइक भी जावा ही हो। हालांकि बाजार में मजबूत पकड़ होने के बाद भी सालों पहले ये दो पहिया वाहन मार्केट से लुप्त होता चला गया। माना जा रहा है कि जावा मार्केट में रॉयल एनफील्ड की कड़ी प्रतिस्पर्धी साबित होने जा रही है। जावा मोटरसाइकिल और रॉयल एनफील्ड करीब-करीब एक ही वक्त में भारतीय बाजार में उतरे थे। मगर इस दौरान रॉयल एनफील्ड बाजार में लगातार अपनी पकड़ बनाती चली गई और जावा मोटरसाइकिल प्रतिस्पर्धा से पिछड़ती चली गई। अब चेक गणराज्य की यह कंपनी भारतीय बाजार में एक बार फिर वापसी कर रही है।
