टाटा मोटर्स की स्वामित्व वाली जेगुआर लैंड रोवर की बिक्री इस साल पहली छमाही में 22 प्रतिशत चढ़कर रिकॉर्ड 2,91,556 इकाई के स्तर पर आ गई। ऐसा यूरोप और ब्रिटेन में मांग में जोरदार बढ़ोतरी के मद्देनजर हुआ।

जेएलआर ने एक बयान में कहा कि इस वृद्धि में मुख्य तौर पर जेगुआर का योगदान रहा जिसकी बिक्री साल की पहली छमाही में 64 प्रतिशत बढ़ी। कंपनी ने कहा कि 9,500 एफ-पेस वाहनों की खुदरा बिक्री के साथ जेगुआर सबसे अधिक तेजी से बिकने वाला मॉडल रहा और ब्रांड की वृद्धि में एक्सई और एक्सएफ दोनों की जोरदार वृद्धि से समर्थन मिलेगा।

कंपनी ने कहा, ‘इस साल की पहली छमाही में जेगुआर लैंड रोवर की विभिन्न क्षेत्रों में बिक्री बढ़ी है। यूरोप में वृद्धि 35 प्रतिशत, ब्रिटेन में 21 प्रतिशत, उत्तरी अमेरिका में 21 प्रतिशत, चीन में 19 प्रतिशत और अन्य विदेशी बाजारों में 11 प्रतिशत बढ़ी है।’

जेगुआर ब्रांड की बिक्री पिछले साल के मुकाबले 64 प्रतिशत बढ़कर 61,651 इकाई जबकि लैंड रोवर की बिक्री 14 प्रतिशत बढ़कर 2,29,905 इकाई रही।