आयकर विभाग ने पिछले साल से ही टैक्‍स बकाएदारों के नाम राष्‍ट्रीय दैनिक अखबारों में छापना शुरू किया है। अब तक आयकर विभाग देश भर के 67 बकाएदारों के नाम घोषित कर चुका है। आयकर विभाग इन बकाएदारों के पते, संपर्क सूत्र और पैन जैसी जानकारियां भी सार्वजनिक कर चुका है।

इससे पहले यह कवायद सिर्फ उन्‍हीं बकाएदारों तक सीमित थी‍ जिनपर 20-30 करोड़ रुपए का बकाया होता था, लेकिन नए कदम से एक करोड़ या उससे अधिक के बकाया वालों को भी दबोचने में मदद मिलेगी।

एक वरिष्‍ठ अधिकारी के मुताबिक बकाएदारों के नाम अगले साल 31 जुलाई से पहले सार्वजनिक किए जाएंगे। इस संबंध में सेंट्रल बोर्ड ऑफ डायरेक्‍ट टैक्‍सेज ने एक आदेश भी जारी किया है।