देश की दूसरी सबसे बड़ी आईटी कंपनी (IT Company) इंफोसिस (Infosys) 45 हजार फ्रेशर्स (Freshers) को हायर (Hire) करने जा रही है। इनकम टैक्स रिटर्न (ITR) भरने का नया पोर्टल बनाने वाली कंपनी ये भर्तियां मार्च 2022 तक करने वाली है।

पहले 35 हजार फ्रेशर्स हायर करने की थी योजना

कंपनी ने कहा कि पहले उसकी योजना इस वित्त वर्ष में 35 हजार फ्रेशर्स को हायर करने की थी। मांग बढ़ने के कारण अब 45 हजार फ्रेशर्स हायर किए जाएंगे। इंफोसिस का कहना है कि अभी आईटी कंपनियों के बीच टैलेंट हथियाने की जैसी मारा-मारी चल रही है, पहले कभी नहीं देखी गई।

एट्रिशन रेट बढ़कर 20 प्रतिशत के पार

इंफोसिस ने बताया कि सितंबर तिमाही में एट्रिशन रेट (Attrition Rate) बढ़कर 20.1 प्रतिशत पर पहुंच गया। जून तिमाही में यह रेट 13.9 प्रतिशत था। रिटायरमेंट या रिजाइन करने के चलते कर्मचारियों की संख्या में होने वाली कमी एट्रिशन रेट तय करती है। अधिक एट्रिशन रेट का मतलब होता है कि कंपनी में हुई भर्तियों की तुलना में जाने वालों की संख्या अधिक है।

जूनियर लेवल पर कंपनी छोड़ने वालों की संख्या अधिक

आईटी कंपनी ने बताया एट्रिशन रेट जूनियर लेवल पर अधिक है। यह प्रोमोशन और सैलरी हाइक के बाद भी हो रहा है। कंपनी ने यह तो नहीं बताया कि कितना प्रोमोशन या सैलरी हाइक कर्मचारियों को मिला है, लेकिन उसने कहा कि यह पिछली तिमाहियों की तुलना में अधिक था। जूनियर लेवल पर एट्रिशन रेट अधिक रहने का सीधा अर्थ यही है कि तेजी से लोग कंपनी छोड़ रहे हैं। जूनियर स्तर पर जॉब स्विच करने के विकल्पों की बहुतायत भी प्रमुख कारण है।

इसे भी पढ़ें: इस रॉयल बाइक ब्रांड के हो गए 120 साल, पृथ्वी के दक्षिणी छोर पर नाम लिखाएगी हिमालय जीतने वाली यह बाइक

शेयरधारकों को हर शेयर पर मिलेगा 15 रुपये का लाभांश

इंफोसिस ने एक दिन पहले अपना तिमाही परिणाम भी जारी किया। सितंबर तिमाही में कंपनी का मुनाफा 5,421 करोड़ रुपये रहा। यह साल भर पहले की इसी तिमाही की तुलना में 12 प्रतिशत अधिक है। इस दौरान कंपनी की रेवेन्यू (Revenue) 24,570 करोड़ रुपये से 20.5 प्रतिशत बढ़कर 29,602 करोड़ रुपये पर पहुंच गई। कंपनी ने अपने शेयरधारकों को हर शेयर पर 15 रुपये का लाभांश (Dividend) देने का भी ऐलान किया है।