आईआरसीटीसी की वेबसाइट पर ऑनलाइन टिकट बुकिंग सर्विस मंगलवार रात 11:45 बजे से बुधवार की सुबह 04:30 बजे तक बंद रहेगी। पूर्वी रेलवे के चीफ कर्मशियल मैनेजर ने कहा कि झारखंड, बिहार और पश्चिम बंगाल समेत देश के कई हिस्सों में ऑनलाइन टिकट बुकिंग प्रभावित रहेगी। दरअसल कोलकाता पैसेंजर रिजर्वेशन सिस्टम (पीआरएस) डाटा में टेक्निकल गड़बड़ी के कारण ई-टिकट सुविधा 5 घंटे तक बंद रहेगी। स्पेशल ट्रेनों के लांच होने के बाद से लाइन टिकट बुकिंग और कैंसिलेशन में बढ़ोतरी हुई है।
क्या हैं क्लोन ट्रेनें: वेटिंग लिस्ट टिकट वाले लोगों को राहत देने के लिए क्लोन ट्रेनों की लॉन्चिंग की गई है। क्लोन ट्रेनें वास्तविक ट्रेन के नंबर से ही दौड़ेंगी। उदाहरण के तौर पर 12423/12424 नई दिल्ली-डिब्रूगढ राजधानी एक्सप्रेस की सभी सीटें रिजर्व हो चुकी हैं, फिर भी वेटेड लिस्ट पैसेंजर के हेवी डिमांड है। इस केस में भारतीय रेलवे वेट लिस्टेड टिकट धारकों को गंतव्य स्थान पहुंचाने के लिए एक और ट्रेन चलाएगा। इसके अलावा वेटलिस्टेड पैसेंजर्स को ओरिजिनल ट्रेन के रिजर्वेशन चार्ट बनने के बाद क्लोन ट्रेन में उनके बर्थ के बारे में भी बता दिया जाएगा। क्लोन ट्रेन वास्तविक रेल से दो से 3 घंटे आगे चल रही हैं।