सार्वजनिक क्षेत्र की कंपनी इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन (आईओसी) का मुनाफा पहली तिमाही में 25 प्रतिशत बढ़कर 8,268.98 करोड़ रुपए हो गया। कंपनी ने एक शेयर पर एक बोनस शेयर देने की भी घोषणा की है। आईओसी ने शेयर बाजार को भेजी जानकारी में कहा है कि अप्रैल से जून 2016 की पहली तिमाही में कंपनी का शुद्ध लाभ 25.46 प्रतिशत बढ़कर 8,268.98 करोड़ रुपए हो गया। एक साल पहली इसी तिमाही में कंपनी ने 6,590.83 करोड़ रुपए का मुनाफा दर्ज किया था। इंडियन ऑयल ने कहा है कि तिमाही के दौरान सस्ती दर पर केरोसिन बेचने से उसे कुल 1,331.69 करोड़ रुपए का घाटा हुआ जिसकी सरकार की तरफ से पूरी भरपाई कर दी गई है।

कंपनी ने कहा है कि तिमाही के दौरान अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल के दाम घटने से उसका कुल राजस्व घटकर 1,07,670.95 करोड़ रुपए रहा जबकि एक साल पहले इसी अवधि में उसने 1,14,200.24 करोड़ रुपए का कारोबार किया। कंपनी के निदेशक मंडल ने सोमवार (29 अगस्त) को शेयरधारकों के लिए 1:1 के अनुपात में बोनस शेयर की मंजूरी दी है। कंपनी प्रत्येक दस रुपए मूल्य के प्रत्येक शेयर के लिए इतनी ही राशि के अंकित मूल्य का एक शेयर बोनस के रूप में देगी। इस फैसले पर शेयरधारकों की मंजूरी की मुहर लगना बाकी है।