Long Term Investment : क्या आप रोज 150 से 200 रुपये बचाकर करोड़पति बने सकते हैं। बहुत से लोगों को इतनी छोटी छोटी बचत का महत्व समझ में नहीं आता है। लेकिन बाजार में कुछ स्कीम ऐसी हैं, जो निवेशकों के लिए लंबी अवधि में छोटी छोटी बचत से ही लॉन्ग टर्म कंपाउंडर साबित हुई हैं। इन स्कीम ने छोटी छोटी बचत के जएि निवेशकों को अमीर बना दिया है। ऐसे ही लॉन्ग टर्म कंपाउंडर स्कीम में एक है टाटा लार्ज एंड मिड कैप फंड (Tata Large & Mid Cap Fund) स्कीम। इस स्कीम ने लॉन्च होने के बाद से ही लगातार बेहतर रिटर्न दिया है। जिन निवेशकों ने इसमें कुछ न कुछ रोज बचाकर हर महीने 5000 रुपये एसआईपी के जरिए निवेश किया, वे आज 5 करोड़ रुपये के मालिक हो गए।

NPS: 35 की उम्र में 1 लाख रुपये है मंथली सैलरी, रिटायरमेंट पर भी चाहिए 1 लाख पेंशन, हर महीने एनपीएस में कितना करें निवेश

देश की सबसे पुरानी म्यूचुअल फंड स्कीम में शामिल

टाटा लार्ज एंड मिड कैप फंड देश की सबसे पुरानी म्यूचुअल फंड स्कीम में शामिल है। इसे 1993 में लॉन्च किया गया था। लॉन्च के बाद से इस स्कीम ने एसआईपी निवेशकों को 16 फीसदी सालाना से भी ज्यादा की दर से रिटर्न दिया है। जबकि एकमुश्त निवेश करने वालों को भी लॉन्च के बाद से करीब 14 फीसदी सालाना के हिसाब से रिटर्न मिला है।

5000 रुपये की SIP से बने 5 करोड़

टाटा लार्ज एंड मिड कैप फंड के लॉन्च के बाद से एसआईपी रिटर्न के आंकड़े वैल्यू रिसर्च पर उपलब्ध हैं। इन 31 सालों में इस स्कीम ने एसआईपी करने वालों को 16.18 फीसदी एनुअलाइज्ड रिटर्न दिया है।

मंथली SIP : 5000 रुपये (प्रति दिन बचत 167 रुपये)
अवधि : 31 साल
एनुअलाइज्ड रिटर्न : 16.18 फीसदी
31 साल में कुल निवेश : 19,60,000 रुपये (19.60 लाख रुपये)
31 साल बाद SIP निवेश की वैल्यू : 5,20,49,029 (5.20 करोड़ रुपये)

SSY : सुकन्या स्‍कीम से 50 लाख रुपये जुटाने का है टारगेट, हर महीने कितनी बचत जरूरी, तुरंत करें गुणा भाग

रिटायरमेंट के लिए बेहतर है SIP

रिटायरमेंट प्लानिंग के लिए म्यूचुअल फंड में SIP के जरिए निवेश एक बेहतर विकल्प है। इन स्कीम में ट्रेडिशनल बचत योजनाओं के मुकाबले बेहतर रिटर्न मिलता है। वहीं स्टॉक मार्केट की तुलना में रिस्क कम होता है। लंबी अवधि का निवेश का लक्ष्य होने से बाजार के रिस्क भी कम हो जाते हैं। SIP में निवेश के जरिए आप छोटी छोटी रकम के जरिए बड़ा फंड बना सकते हैं। वहीं, आपका ज्यादा पैसा एक साथ ब्लॉक भी नहीं होता है।

बच्‍चे को अमेरिका-इंग्‍लैंड में पढ़ाना है? 16% सालाना रिटर्न वाले चाइल्‍ड प्‍लान का उठाएं फायदा, 10 हजार मंथली SIP से 20 साल में मिलेगा 1.70 करोड़

लंबी अवधि में कंपाउंडिंग का फायदा

दिग्गज निवेशक हों या बाजार के एक्सपर्ट, उनकी सलाह अक्सर यहीं रहती है कि बाजार में लंबे समय तक टिकने से पैसा बनता है। लंबी अवधि में अगर आप बाजार में अपना निवेश बनाए रखते हैं तो इसमें कंपाउंडिंग की ताकत का भी फायदा जुड़ जाता है। वैसे जब आप देश की सबसे पुरानी कुछ इक्विटी म्यूचुअल फंड स्कीम में शामिल टाटा लार्ज एंड मिड कैप फंड का रिटर्न देखेंगे तो यह बात साबित भी हो जाती है।

(source- fund performance: value research, others: Amfi)

(Disclaimer: हमने यहां सिर्फ इक्विटी फंड और उसके रिटर्न के बारे में जानकारी दी है. यह जानकारी फंड के प्रदर्शन के आधार पर है, ना कि निवेश की सलाह. निवेश करना है तो एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें.)