Higher Education Portfolio : आज के दौर में बच्‍चों के बेहतर भविष्‍य की कल्‍पना हर पैरेंट्स करता है. इसके लिए सबसे जरूरी है कि बच्‍चों की करियर के लिए जल्‍द से जल्‍द प्‍लान कर लें. मॉडर्न युग में हायर एजुकेशन के लिए बच्‍चों को विदेश भेजने का चलन भी बढ़ रहा है. बच्‍चे अमेरिका, इंग्‍लैंड या ऑस्‍ट्रेलिया जैसे देशों में जाकर हायर एजुकेशन के जरिए डिग्री हासिल कर टॉप कंपनियों में अच्‍छे पदों पर काम करना चाहते हैं. लेकिन आपका बच्‍चा कितना भी टैलेंटेड हो, हर पैरेंट्स के लिए यह संभव नहीं है कि उसे विदेश भेजकर पढ़ा सकें. क्‍योंकि वहां जाकर पढ़ाई पूरी करने का खर्च बहुत ज्‍यादा है. बेहतर है कि उसके लिए समय से प्‍लानिंग कर लें, ताकि बच्‍चे 20 से 21 साल में विदेश जाकर पढ़ाई का सपना पूरा कर सकें.

पोस्‍ट ऑफिस की एक से बढ़कर एक स्मॉल सेविंग्स, लेकिन इन 5 स्‍कीम में नहीं मिलती 80C के तहत टैक्‍स छूट

बच्‍चों के लिए म्‍यूचुअल फंड में चाइल्‍ड प्‍लान

अगर आप भी कुछ इसी तरह का फाइनेंशियल गोल बना रहे हैं तो म्‍यूचुअल फंड में चाइल्‍ड प्‍लान पर फोकस कर सकते हैं. बहुत से म्‍यूचुअल फंड हाउस बच्‍चों के नाम पर चाइल्‍ड म्‍यूचुअल फंड ऑफर कर रहे हैं. ये चाइल्‍ड फंड भी आम म्‍यूचुअल फंड की तरह ही काम करते हैं. इनमें कुछ स्‍कीम ऐसी हैं, जिनका रिटर्न देने का ट्रैक रिकॉर्ड मजबूत है. इनमें लंबी अवधि में हाई रिटर्न मि रहा है. कुछ फंड ऐसे हैं, जिनका 20 साल में एसआईपी रिटर्न 14 से 16 फीसदी सालाना रहा है. एक बात ध्‍यान देने वाली है कि बच्‍चों के नाम पर आप फाइनेंशियल एडवाइजर से सलाह लेकर किसी भी म्‍यूचुअल फंड में निवेश कर सकते हैं. यह जरूरी नहीं है कि इसके लिए सिर्फ चाइल्‍ड फंड में ही निवेश किया जाए. आखिर कहां मिल रहा है इतना ज्‍यादा रिटर्न…..

FD : फिक्‍स्‍ड डिपॉजिट से आपको मिलेगा मैक्सिमम रिटर्न, बैंकों के हाई इंटरेस्‍ट रेट का ऐसे उठाएं फायदा

कहां मिल रहा है इतना ज्‍यादा रिटर्न

यहां हम सबसे पहले बात करेंगे 20 साल में सबसे ज्‍यादा एसआईपी रिटर्न देने वाले फंड एचडीएफसी चिल्‍ड्रेंस गिफ्ट फंड की. एचडीएफसी चिल्‍ड्रेंस फंड में एसआईपी SIP करने वाले निवेशकों को बीते 20 साल में 16.12 फीसदी एनुअलाइज्‍ड रिटर्न मिल रहा है. इस स्‍कीम में जिसने हर महीने 10 हजार रुपये की SIP की होगी, उसकी वैल्‍यू 20 साल में 1,72,19,87 रुपये यानी करीब 1.70 करोड़ रुपये हो गई. जबकि आपको कुल निवेश महज 25 लाख रुपये हुआ. एक तरह से आपको अपने निवेश पर करीब 1.50 करोड़ रुपये का फायदा हो गया. यह स्‍कीम 2 मार्च 2001 में लॉन्‍च हुई थी. लॉन्‍च के बाद से इसका रिटर्न 16.74 फीसदी सालाना रहा है. इसमें कम से कम 100 रुपये एकमुश्‍त और 100 रुपये एसआईपी के जरिए निवेश कर सकते हैं.

नेशनल पेंशन सिस्‍टम : आपकी पेंशन में भी 100% से ज्‍यादा हो सकता है इजाफा, किस स्‍ट्रैटेजी से करें निवेश

ये चाइल्‍ड फंड भी हैं दमदार

आईसीआईसीआई प्रूडेंशियल चाइल्‍ड केयर फंड में SIP करने वाले निवेशकों को बीते 20 साल में 14.32 फीसदी एनुअलाइज्‍ड रिटर्न मिल रहा है. इस स्‍कीम में जिसने हर महीने 10 हजार रुपये की SIP की होगी, उसकी वैल्‍यू 20 साल में 1,36,52,340 रुपये यानी करीब 1.37 करोड़ रुपये हो गई. जबकि आपको कुल निवेश महज 25 लाख रुपये हुआ. यह स्‍कीम 31 अगस्‍त 2001 में लॉन्‍च हुई थी. लॉन्‍च के बाद से इसका रिटर्न 16.22 फीसदी सालाना रहा है. इसमें कम से कम 5000 रुपये एकमुश्‍त और 100 रुपये एसआईपी के जरिए निवेश कर सकते हैं.

टाटा यंग सिटीजंस फंड में SIP करने वाले निवेशकों को बीते 20 साल में 13.35 फीसदी एनुअलाइज्‍ड रिटर्न मिल रहा है. इस स्‍कीम में जिसने हर महीने 10 हजार रुपये की SIP की होगी, उसकी वैल्‍यू 20 साल में 1,14,25,395 रुपये यानी करीब 1.15 करोड़ रुपये हो गई. जबकि आपको कुल निवेश महज 25 लाख रुपये हुआ. यह स्‍कीम 14 अक्‍टूबर 1995 में लॉन्‍च हुई थी. लॉन्‍च के बाद से इसका रिटर्न 13.40 फीसदी सालाना रहा है. इसमें कम से कम 500 रुपये एकमुश्‍त और 500 रुपये एसआईपी के जरिए निवेश कर सकते हैं.

(Return Source: Value Research)

(नोट: हमने यहां चाइल्‍ड फंड का पिछला प्रदर्शन दिखाया है. पिछला प्रदर्शन जरी रहेगा इसकी कोई गारंटी नहीं है. यह रह भी सकता है और नहीं भी. इसलिए फाइनेंशियल एडवाइजर की सलाह लेकर ही निवेश करें.)