आज के समय में अधिकतर लोग इंस्टाग्राम का इस्तेमाल करते हैं। इंस्टाग्राम भी यूजर्स को बेहतर अनुभव देने के लिए नए-नए फीचर लाते रहता है। हाल ही में इंस्टाग्राम ने अपने प्लेटफॉर्म के लिए एक नया अपडेट अनाउंस किया है जिससे आप किसी भी पब्लिक प्रोफाइल से स्टोरीज रीशेयर कर सकते हैं। इसका मतलब है कि आप अपने दोस्तों या किसी सेलिब्रिटी की स्टोरी रीशेयर कर सकते हैं, भले ही आपको टैग न किया गया हो।

ये सुविधा पहले सिर्फ तब मिलती थी जब क्रिएटर ने किसी यूजर को @ लगा कर मेंशन किया होता। किसी स्टोरी को बिना मेंशन के फिर से शेयर करना काफी मुश्किल था। इसके लिए यूजर स्क्रीन शॉर्ट का सहारा लेते थे लेकिन इससे क्वालिटी खराब हो जाती थी। लेकिन इस फीचर के आने के बाद स्टोरी रीशेयर करना आसान हो गया है…

जियो-गूगल का ‘अनूठा’ ऑफर: सालभर रिचार्ज की छुट्टी, 3599 के प्लान में 35100 रुपये का फायदा, फ्री Pro Google Gemini

किसी की भी स्टोरी अपनी स्टोरी में कैसे करें रीशेयर?

इस फीचर को अनाउंस करने के लिए इंस्टाग्राम ने थ्रेड्स का सहारा लिया और यह सभी के लिए रोल आउट हो रहा है। हालांकि, हो सकता है कि यह आपके अकाउंट पर तुरंत न आए, क्योंकि सभी के पास यहां फीचर आने में थोड़ा समय लग सकता है। लेकिन एक बार जब आपको यह मिल जाए, तो आप सभी स्टोरीज रीशेयर करने के लिए नीचे दिए गए स्टेप्स फ़ॉलो कर सकते हैं –

  • – सबसे पहले अपने एंड्रॉयड फोन या आईफोन पर इंस्टाग्राम ओपन करें।
  • – अब उस स्टोरी पर जाएं जिसे आप रीशेयर करना चाहते हैं।
  • – इसके बाद आप शेयर बटन दबाएं और ‘Add to your story’ ऑप्शन पर टैप करें।
  • – इस तरह आप आसानी से अपनी प्रोफाइल पर स्टोरीज रीशेयर कर सकते हैं।

Apple Watch: यूजर्स को ऐप्पल वॉच पर मिल जाएगा हाइपरटेंशन अलर्ट, भारत में लॉन्च हुआ नया फीचर

क्या करें कि कोई आपकी स्टोरी रीशेयर ने कर सकें?

अगर आप चाहते हैं कि कोई आपकी स्टोरी रीशेयर ने करें, को आप इस फीचर को डिसेबल कर सकते हैं। इसे डिसेबल करना भी काफी आसान हैं।

– सबसे पहले इंस्टाग्राम अकाउंट की सेटिंग्स पर जाएं।
– यहां पर शेयरिंग और रीयूज पर क्लिक करना है।
– अब यहां पर आपको स्टोरी शेयर वाले ऑप्शन को ऑफ कर देना है।