देश की दूसरी सबसे बड़ी सॉफ्टवेयर सेवा कंपनी इन्फोसिस का समेकित मुनाफा 30 सितंबर 2015 को समाप्त दूसरी तिमाही के दौरान 9.8 प्रतिशत बढ़कर 3,398 करोड़ हो गया। बेंगलुरु मुख्यालय वाली कंपनी को पिछले साल की इसी अवधि में 3,096 करोड़ रुपए का मुनाफा हुआ था।
इन्फोसिस ने बंबई शेयर बाजार को बताया कि दूसरी तिमाही में कंपनी की आय 17.2 प्रतिशत बढ़कर 15,635 करोड़ रुपए हो गई जो पिछले साल की इसी अवधि में 13,342 करोड़ रुपए थी।
इन्फोसिस को चालू वित्त वर्ष की अप्रैल से जून की तिमाही के दौरान 3,030 करोड़ रुपए का मुनाफा और 14,354 करोड़ रुपए की आय हुई थी।
