देश की दूसरी सबसे बड़ी साफ्टवेयर सेवा कंपनी इन्फोसिस ने सोमवार को कहा कि उसके मुख्य वित्त अधिकारी राजीव बंसल ने कंपनी से इस्तीफा दे दिया है।

उनकी जगह एम डी रंगनाथ लेंगे, जो कंपनी से पिछले करीब 15 साल से जुड़े हैं।

इन्फोसिस ने एक बयान में कहा कि इन्फोसिस के कार्यकारी उपाध्यक्ष और मुख्य वित्त अधिकारी राजीव बंसल ने कंपनी को अपने इस्तीफे की योजना के बारे में जानकारी दी।

बयान में कहा गया कि 12 अक्तूबर 2015 का कारोबार खत्म होने पर रंगनाथ निवर्तमान मुख्य वित्त अधिकारी की जगह लेंगे। बंसल, 31 दिसंबर 2015 तक मुख्य कार्यकारी सलाहकार बने रहेंगे।