इंफोसिस के मुख्य कार्यपालक अधिकारी विशाल सिक्का ने शुक्रवार (15 जुलाई) को कहा कि ब्रिटेन के यूरोपीय संघ से अलग होने (ब्रेक्जिट) के निर्णय से निकट भविष्य में अनिश्चितता उत्पन्न हुई है। हालांकि, उन्होंने उम्मीद जताई कि यह आय में वृद्धि के अवसर भी पैदा करता है क्योंकि मध्यम अवधि से दीर्घकाल में प्रौद्योगिकी सेवाओं के लिए नई मांग भी आएंगी।
सिक्का ने कहा कि दुर्भाग्य से ब्रेक्जिट के कारण कुछ दीवारें खड़ी हुई हैं, यह सेवाओं, समेकन के लिए और जरूरत को सृजित करता है, इसीलिए इसका मतलब है कि आय वृद्धि के लिए अवसर हैं।’ हालांकि, उन्होंने स्वीकार किया कि निकट भविष्य में अनिश्चितता हो सकती है। सिक्का ने कहा, ‘इस बारे में अभी कुछ कहना जल्दबाजी होगी, अब तक हमने कोई प्रभाव नहीं देखा है।’
कंपनी ने पूरे वित्त वर्ष 2016-17 के लिए आय वृद्धि के अनुमान को कम कर 10.5 से 12 प्रतिशत के बीच कर दिया है। पहले इसके 11.5 से 13.5 प्रतिशत रहने का अनुमान जताया गया था। कंपनी ने वृहत आर्थिक अनिश्चितता का हवाला देते हुए आय वृद्धि के अनुमान को कम किया है। उन्होंने कहा, ‘अबतक ब्रेक्जिट का हम पर कोई प्रभाव नहीं हुआ है। लेकिन अगर हम आगे देखें तो हमें नहीं पता यह कैसे आगे बढ़ेगा। इसको देखते हुए हमने अपने आय वृद्धि के अनुमान को कम किया है।’
