IndiGo News Update: विमानन सुरक्षा नियामक DGCA ने संकटग्रस्त इंडिगो के मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) पीटर एल्बर्स को गुरुवार (11 दिसंबर 2025) को अपने ऑफिस तलब किया है। डीजीसीए ने एल्बर्स और अन्य वरिष्ठ अधिकारियों को एयरलाइन के परिचालन में आई बाधाओं से संबंधित जानकारी वाली रिपोर्ट पेश करने का निर्देश दिया है। आज (10 दिसंबर) को जारी बयान में यह जानकारी दी गई।

एल्बर्स को कल दोपहर तीन बजे डीजीसीए कार्यालय में उपस्थित होने के लिए कहा गया है। नागर विमानन महानिदेशालय (डीजीसीए) ने कहा कि सीईओ को सभी संबंधित विभागों के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ बैठक में मौजूद रहने का निर्देश दिया गया है।

‘यह एक संकट है, स्थिति इतनी खराब क्यों हुई?’, इंडिगो मामले पर दिल्ली हाईकोर्ट ने केंद्र से किए सवाल

नियामक के आदेशानुसार, विमानन कंपनी को उड़ानें बहाल करने, पायलटों तथा केबिन क्रू की भर्ती योजना, रद्द की गई उड़ानों की संख्या और ‘रिफंड’ आदि से जुड़ी जानकारी प्रस्तुत करने के लिए कहा गया है।

इंडिगो ने पिछले सप्ताह से हुई बड़े पैमाने पर रुकावट के बाद हजारों उड़ानें रद्द, रीशेड्यूल और देर की हैं। डीजीसीए ने चार सदस्यों वाली एक कमेटी बनाई है। इसमें संयुक्त महानिदेशक संजय ब्राह्मणे, उप महानिदेशक अमित गुप्ता, वरिष्ठ उड़ान परिचालन निरीक्षक (एफओआई) कपिल मांगलिक और एफओआई लोकेश रामपाल शामिल हैं। इस समिति को इंडिगो की उड़ानों के परिचालन में आई बाधाओ के मूल कारणों का पता लगाने का काम सौंपा है।

इंडिगो की शेड्यूल्ड उड़ानों में 10 प्रतिशत कटौती

इंडिगो के शीर्ष प्रबंधन को गुरुवार की बैठक में इसलिए बुलाया गया है क्योंकि सरकार ने एयरलाइन की शेड्यूल्ड उड़ानों में 10 प्रतिशत कटौती का आदेश दिया है। यह फैसला सिविल एविएशन मंत्रालय (MoCA) ने कल (9 दिसंबर, मंगलवार) को इंडिगो के सीईओ एल्बर्स के साथ बैठक के बाद सुनाया। जिन्हें एयरलाइन के स्टेबलाइज़ेशन उपायों पर अपडेट देने के लिए मंत्रालय में ‘तलब’ किया गया था। इससे पहले DGCA ने 5 प्रतिशत शेड्यूल कटौती का निर्देश दिया था लेकिन MoCA ने इसे बढ़ाकर 10 प्रतिशत कर दिया।

इंडिगो भारत की सबसे बड़ी एयरलाइन है जिसकी घरेलू बाजार हिस्सेदारी लगभग 65 प्रतिशत है। हर दिन यह करीब 2300 से ज्यादा फ्लाइट्स ऑपरेट करती है जिनमें से 2150 घरेलू उड़ानें हैं। घरेलू उड़ानों में 10 प्रतिशत की कटौती का मतलब है कि एयरलाइन की देश में हर दिन होने वाली निर्धारित उड़ानों की संख्या घटकर 1,950 से कम रह जाएगी। फिलहाल इंडिगो इससे भी कम उड़ानें हर दिन ऑपरेट कर रही है।