Indigo Airline removes fuel charges: इंडिगो ने हवाई सफर करने वाले लोगों को राहत देने के लिए बड़ा फैसला लिया है। किफायती एयलाइन इंडिगो ने गुरुवार (4 जनवरी) को टिकट पर लगने वाले फ्यूल चार्ज को बंद करने की घोषणा की। बता दें कि कंपनी ने करीब 3 महीने पहले ईंधन के बढ़ते दामों के चलते टिकट पर फ्यूल चार्ज लगाने का कदम उठाया था। अब फ्यूल चार्ज बंद होने का मतलब है कि हवाई टिकट के दाम भी कम होंगे। जिसका सीधा असर लोगों की जेब पर पड़ेगा। कुल मिलाकर कहें तो इंडिगो के हवाई टिकट अब पहले की तुलना में सस्ते हो जाएंगे।

याद दिला दें कि इंडिगो ने अक्टूबर 2023 में अपने ग्राहकों से फ्यूल चार्ज वसूलना शुरू किया था। और अब तत्काल प्रभाव से इस चार्ज को हटा दिया गया है। इंडिगो का कहना है कि यह फैसला, हाल ही में Aviation Turbine Fuel (ATF) की कीमतों में कटौती के बाद लिया गया है। यानी ग्राहकों को अतिरिक्त चार्ज से छुटकारा मिलेगा।

Aviation Turbine Fuel कीमत

इंडिगो ने एक बयान में कहा, ‘ATF की कीमतें डायनामिक होती है, इसलिए हम कीमतों या बाजार की स्थितियों के हिसाब से किसी भी बदलाव के चलते हमारे किराए और कंपोनेंट को एडस्ट करते रहेंगे’

देश की सबसे बड़ी एयरलाइन ने एक बयान में कहा, ‘ईंधन की कीमतों में उतार-चढ़ाव से बनने वाली अनिश्चितताओं के बावजूद, इंडिगो अपने यात्रियों को किफायती, समय पर,और निर्बाध यात्रा का अनुभव प्रदान करने लिए अपने संकल्प के लिए प्रतिबद्ध है। ‘

एयरलाइन और ईंधन के दाम

गौर करने वाली बात है कि ईंधन पर होने वाला खर्च, एयरलाइन के परिचालन कर्च का एक महत्वपूर्ण हिस्सा है। और अक्टूबर 2023 में ATF की कीमतों में हुई वृद्धि की प्रतिक्रिया में ही फ्यूल चार्ज वसूलने की शुरुआत हुई थी।

इंडिगो ने अपने घरेलू और इंटरनेशनल दोनों रूट्स पर फ्यूल चार्ज लागू किया था। ऐसा करने से एयरलाइन के सभी नेटवर्क के यात्रियों की जेब पर असर पड़ा था। अब फ्यूल चार्ज हटाने से यह पता चलता है कि इंडिगो अपने यात्रियों को प्रतिस्पर्धी और पारदर्शी मूल्य मुहैया कराने की प्रतिबद्धता को दिखाता है।