देश की सबसे किफायती एयरलाइन इंडिगो ने देशभर में 500 से ज्यादा फ्लाइट्स रद्द कर दी हैं। नागरिक उड्डयन मंत्रालय की वेबसाइट पर जारी आंकड़ों के अनुसार, देशभर के छह बड़े हवाई अड्डो पर इंडिगो का ऑन-टाइम परफॉर्मेंस (OTP) तेजी से गिरकर सिर्फ 8.5 प्रतिशत रह गया। इस बीच, एयरलाइन ने घोषणा की कि दिल्ली एयरपोर्ट से उड़ने वाली उसकी सभी घरेलू उड़ानें आधी रात तक रद्द कर दी गई हैं। DGCA ने क्रू मेंबर्स के साप्ताहिक विश्राम (Weekly Rest) को लेकर सभी ऑपरेटर्स को दिए गए अपने निर्देश वापस ले लिए हैं। यह नया नोटिफिकेशन उस समय आया है जब पायलट और क्रू की कमी के कारण हजारों इंडिगो यात्री एयरपोर्ट पर फंसे हुए हैं।
इंडिगो का बयान: एक आधिकारिक बयान में इंडिगो ने कहा कि पिछले दो दिनों में उसका नेटवर्क गंभीर रूप से बाधित हुआ है और उसने ग्राहकों से माफी मांगी है। एयरलाइन ने DGCA को सूचित किया है कि वह 8 दिसंबर से उड़ानों में कटौती करेगी और 10 फरवरी 2026 तक ही संचालन पूरी तरह स्थिर होने की उम्मीद है। एयरलाइन ने यह भी स्वीकार किया कि FDTL नियमों के दूसरे चरण को लागू करने में गलत आकलन और योजना संबंधी खामियों के कारण यह व्यापक व्यवधान पैदा हुआ।
लखनऊ हवाई अड्डे पर दूसरे दिन भी उड़ानें बाधित, यात्री घंटों परेशान
लखनऊ के चौधरी चरण सिंह अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर शुक्रवार को लगातार दूसरे दिन भी उड़ानें बाधित रहीं। 36 से अधिक उड़ानें रद्द की गईं, जिससे प्रमुख घरेलू मार्ग प्रभावित हुए और यात्री घंटों परेशान रहे। हवाई अड्डे के अधिकारियों ने यह जानकारी दी। इसके पहले बृहस्पतिवार को भी यात्रियों को इसी तरह की परेशानी का सामना करना पड़ा था, जब कई उड़ानें रद्द कर दी गई थीं। शुक्रवार को रद्द की गई उड़ानों में दिल्ली, मुंबई, बेंगलुरु, कोलकाता, पुणे और हैदराबाद जाने वाली उड़ानें भी शामिल थीं। कोलकाता जाने वाले यात्री आनंद वसंत ने कहा, ‘‘मैं अपनी उड़ान के लिए हवाई अड्डे पहुंचा और यह जानकर स्तब्ध रह गया कि वह रद्द कर दी गई है।
इंडिगो की उड़ानें रद्द होने के मद्देनजर मुंबई हवाई अड्डे पर पुलिस अलर्ट
विमानन कंपनी इंडिगो की उड़ानें रद्द होने के कारण मुंबई अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर तैनात पुलिसकर्मी पिछले 24 घंटे से अलर्ट हैं। एक अधिकारी ने यहां शुक्रवार को यह जानकारी दी। देश की सबसे बड़ी विमानन कंपनी इंडिगो द्वारा शुक्रवार को लगातार चौथे दिन लगभग 500 उड़ानें रद्द करने के कारण पूरे भारत में उड़ान सेवा चरमरा गई, जिससे हज़ारों यात्री कई घंटों तक फंसे रहे और उन्हें विकल्पों की कोई जानकारी नहीं थी। इंडिगो आमतौर पर प्रतिदिन लगभग 2,300 घरेलू और अंतरराष्ट्रीय उड़ानें संचालित करती है। अधिकारी ने बताया कि छत्रपति शिवाजी महाराज अंतरराष्ट्रीय टर्मिनस (सीएसएमआईए) से इंडिगो की 50 प्रतिशत से अधिक उड़ानें दोपहर तक रद्द कर दी गई हैं। अधिकारी ने कहा, ‘‘मुंबई अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर पुलिसकर्मी पिछले 24 घंटे से अलर्ट हैं, क्योंकि सैकड़ों यात्री (उड़ान रद्द होने के कारण) फंसे हुए हैं। हालांकि, हमारी जानकारी के अनुसार, विमानन कंपनी प्रभावित यात्रियों को पैसे वापस कर रही है और उनके सामान आदि को भी निर्धारित समय के अनुसार पहुंचा रही है। जो यात्री अपनी यात्रा के बीच पड़ाव में हवाई अड्डे पर रुके हैं और अंतरराष्ट्रीय यात्रा पर हैं, उन्हें होटलों में ठहरने की सुविधा दी गई है।’’
सिविल एविएशन मिनिस्ट्री ने बनाया एक 24×7 कंट्रोल रूम
सिविल एविएशन मिनिस्ट्री ने एक 24×7 कंट्रोल रूम (011-24610843, 011-24693963, 096503-91859) बनाया है जो रियल-टाइम बेसिस पर स्थिति पर नजर रख रहा है ताकि तुरंत सुधारात्मक कार्रवाई, तालमेल और समस्याएx सामने आने पर उनका तुरंत समाधान सुनिश्चित किया जा सके।
इंडिगो का परिचालन चरमराया, 1000 से अधिक उड़ानें रद्द; यात्री तीन दिन से फंसे
एयरलाइन पायलटों की मासिक कार्य सूची से जुड़ी समस्याओं के कारण देश की सबसे बड़ी एयरलाइन इंडिगो का परिचालन पूरी तरह चरमरा गया है। शुक्रवार को 1000 से अधिक उड़ानें रद्द हुईं और कई यात्री हवाई अड्डों पर तीन दिनों तक फंसे हुए हैं।
37 ट्रेनों में कुल 116 अतिरिक्त कोच जोड़े गए
इंडिगो की उड़ानों में जारी भारी अव्यवस्था के बीच भारतीय रेलवे ने यात्रियों की सुविधा के लिए बड़ा कदम उठाया है। रेलवे ने बताया कि 37 ट्रेनों में कुल 116 अतिरिक्त कोच जोड़े गए हैं, ताकि हवाई यात्रा बाधित होने से प्रभावित यात्रियों को तुरंत राहत मिल सके। इसके अलावा, बढ़ती भीड़ और मांग को देखते हुए कई स्पेशल ट्रेनों को चलाने की तैयारी भी की जा रही है, जिससे छुट्टियों के मौसम में यात्रियों को सहज और सुरक्षित विकल्प मिल सके।
मध्यप्रदेश में इंडिगो की 85 उड़ानें रद्द, हजारों यात्री फंसे
मध्यप्रदेश के विभिन्न हवाई अड्डों से दिल्ली और मुंबई सहित कई प्रमुख शहरों के लिए विमानन कंपनी इंडिगो की कुल 85 उड़ानें शुक्रवार को रद्द कर दी गईं। अधिकारियों ने यह जानकारी दी। इंदौर स्थित देवी अहिल्या बाई होल्कर हवाई अड्डे के निदेशक सुनील मगगीर ने फोन पर बताया कि यहां इंडिगो की 49 उड़ानें रद्द की गई हैं। भोपाल स्थित राजा भोज हवाई अड्डे के निदेशक रामजी अवस्थी ने बताया कि विमानन कंपनी की 18 उड़ानें रद्द करनी पड़ीं। उन्होंने बताया कि भोपाल हवाई अड्डे पर कुल 36 उड़ानों में से 28 इंडिगो की थीं, जिनमें से 18 को रद्द किया गया है। जबलपुर के डुमना हवाई अड्डे के निदेशक राजीव रतन पांडे ने बताया कि यहां से इंडिगो की 10 उड़ानें रद्द हुई हैं। इसी तरह, खजुराहो हवाई अड्डे के निदेशक संतोष सिंह ने ‘पीटीआई-भाषा’ को बताया कि विमानन कंपनी ने आने और जाने वाली चार उड़ानें रद्द कर दी हैं। उन्होंने बताया कि खजुराहो में बड़ी संख्या में विदेशी पर्यटक आते हैं, जो आमतौर पर दिल्ली और वाराणसी से उड़ान भरते हैं। – भाषा
मोबाइल ऐप पर IndiGo flight status ऐसे करें चेक
- Google Play Store या Apple App Store से ऑफिशियल IndiGo App डाउनलोड करें
- इसके बाद बेसिक परमिशन दें
- होम स्क्रीन पर दिख रहे ‘Flight Status’ ऑप्शन में जाएं
- अब अपना फ्लाइट नंबर और तारीख एंटर करें, डिपार्चर और अराइवल स्टेशन का नाम व तारीख एंटर करें
- ‘Search’ या ‘Check Status’ पर टैप करें
इंडिगो फ्लाइट स्टेटस ऑनलाइन चेक करने का स्टेप-बाय-स्टेप तरीका…
- सबसे पहले इंडिगो की आधिकारिक वेबसाइट https://www.goindigo.in या goindigo.com पर जाएं
- अब टॉप बार पर ‘Trips’ पर क्लिक करें। और फिर “Flight Status” टैब पर क्लिक करें
- जब Flight Tracker पेज खुले तो अपना फ्लाइट नंबर या PNR एंटर करें
- फिर अपना डिपार्चर और अराइवल स्टेशन एंटर करें, इसके बाद कैलेंडर से ट्रैवल डेट चुनें
- अब ‘Search Flight’ बटन पर क्लिक करें
- अपनी फ्लाइट का लाइव स्टेटस अब आपको दिख जाएगा
पिछले चार दिनों में सात प्रतिशत से ज्यादा गिरा इंडिगो का शेयर
देश की सबसे बड़ी एयरलाइन इंडिगो की मूल कंपनी इंटरग्लोब एविएशन के शेयरों में पिछले चार दिनों में सात प्रतिशत से अधिक की गिरावट आई है। यह गिरावट एयरलाइन की उड़ानों के रद्द होने के बाद आई है। एयरलाइन ने बड़ी संख्या में उड़ानें रद्द कर दी हैं, जिससे हजारों यात्रियों को भारी परेशानी उठानी पड़ी। पिछले चार कारोबारी दिनों में बीएसई पर इस शेयर में 7.23 प्रतिशत की गिरावट आई है। शुक्रवार को यह शेयर 1.22 प्रतिशत की गिरावट के साथ 5,371.30 रुपये पर बंद हुआ।
Indigo का हाल बेहाल क्यों?
देश की सबसे किफायती एयरलाइन इंडिगो पिछले दो दिनों से अखबारों से लेकर टीवी और डिजिटल मीडिया की सुर्खियों में छाई हुई है। पिछले कुछ दिनों से Indigo द्वारा कैंसिल की जा रहीं फ्लाइट्स के चलते हजारों हवाई यात्री प्रभावित हुए हैं। यहां पढ़ें पूरी खबर…
10-15 दिसंबर के बीच हालात होंगे सामान्य
इंडिगो के सीईओ बोले:10-15 दिसंबर के बीच हालात होंगे सामान्य, आज 1000 से ज्यादा उड़ानें रद्द होने से मची अफरा-तफरी पढ़ें पूरी खबर
दिल्ली-मुंबई का हवाई किराया 69 हजार तक
इंडिगो की फ्लाइट्स कैंसिल होने के वजह से देश भर के पैसेंजर्स को लिमिटेड सीटों और सर्विसेज के साथ मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है, जबकि किराया आसमान छू रहा है। यहां पढ़ें पूरी खबर…
IndiGo Flight Cancelled Status LIVE: इंडिगो एयरलाइंस की सैकड़ों उड़ान रद्द होने की सरकार कराएगी जांच
इंडिगो पिछले 2 दिनों से पूरे देश में काफी ज्यादा चर्चा का विषय बनी हुई है। Indigo द्वारा कैंसिल की जा रहीं फ्लाइट्स के चलते हजारों हवाई यात्री प्रभावित हुए हैं। सिविल एविएशन मिनिस्ट्री ने शुक्रवार को कहा कि केंद्र ने इंडिगो के ऑपरेशन में रुकावट की हाई-लेवल जांच शुरू करने का फैसला किया है। यहां पढ़ें पूरी खबर…
इंडिगो के सीईओ पीटर एल्बर्स ने ग्राहकों को संबोधित करते हुए कहा कि इंडिगो ने 5 दिसंबर को 1000 से ज्यादा उड़ानें रद्द करनी पड़ीं, जो उसकी डेली फ्लाइट्स का आधे से भी ज्यादा हिस्सा है। उन्होंने सभी यात्रियों से दिल से माफी मांगी।
उन्होंने बताया कि ये रद्द उड़ानें इसलिए की गईं ताकि क्रू को उस जगह पर वापस पहुंचाया जा सके जहां से वे अगले दिन की उड़ानें सुचारू रूप से शुरू कर सकें। उन्होंने ग्राहकों से अनुरोध किया कि कृपया एयरपोर्ट न जाएं क्योंकि कल भी उड़ानें रद्द होंगी, लेकिन संख्या 1000 से कम होगी। स्थिति 10 से 15 दिसंबर के बीच पूरी तरह सामान्य हो जाएगी।
इंडिगो की कई उड़ानें रद्द होने से रायपुर के हवाई अड्डे पर अफरा-तफरी, यात्री परेशान
छत्तीसगढ़ के रायपुर जिले स्थित स्वामी विवेकानंद हवाई अड्डे पर शुक्रवार को विमानन कंपनी इंडिगो की कई उड़ानों के रद्द होने और उड़ानों के समय में बदलाव के कारण यात्रियों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा। रद्द हुई उड़ानों के संबंध में जानकारी के लिए हवाई अड्डा अधिकारियों से संपर्क करने की कोशिश की गई, लेकिन उन्होंने कोई जवाब नहीं दिया। ‘इंडिगो काउंटर’ के बाहर कई यात्री जानकारी प्राप्त करने के लिए भटकते दिखे, जबकि विमानन कंपनी के कर्मचारियों से जवाब न मिलने पर यात्री नाराजगी भी जता रहे थे। एक यात्री ने कहा, ‘‘मैं यहां दो घंटे से खड़ा हूं। संबंधित अधिकारी को बुलाओ, हमें अंदर जाने दो। हम यहां बेवकूफों की तरह खड़े हैं।’’ वहीं, भीड़ में बेचैनी लगातार बढ़ रही थी। यात्रियों ने दावा किया कि विमानन कंपनी ने उन्हें कोई स्पष्ट जानकारी नहीं दी और वे यह देखकर हैरान थे कि उनकी सुबह की उड़ान का समय देर रात के लिए पुन:निर्धारित कर दिया गया। – भाषा
IndiGo Flight Cancelled Status LIVE: कैसे हुई देश की सबसे सस्ती एयरलाइन इंडिगो की शुरुआत?
देश की सबसे किफायती एयरलाइन इंडिगो पिछले 2 दिनों से पूरे देश में काफी ज्यादा चर्चा का विषय बनी हुई है। क्या आप जानते हैं कैसे हुई देश की सबसे सस्ती एयरलाइन इंडिगो की शुरुआत? यहां पढ़ें पूरी खबर…
IndiGo Flight Cancelled Status LIVE: सैकड़ों उड़ानें रद्द, घर से निकलने से पहले चेक कर लें ऑनलाइन लाइव फ्लाइट स्टेटस
देश की सबसे किफायती एयरलाइन IndiGo की फ्लाइट्स पिछले तीन दिनों से बड़ी संख्या में रद्द हो रही हैं। इसके अलावा कई सारी फ्लाइट्स देरी से भी उड़ रही हैं। यहां जानें इंडिगो फ्लाइट स्टेटस ऑनलाइन चेक करने का स्टेप-बाय-स्टेप तरीका…
इंडिगो की उड़ानों में बाधाओं के बीच सरकार का बड़ा बयान
इंडिगो की उड़ानों में बाधाओं के बीच सरकार का बड़ा बयान- उड़ान ड्यूटी के नए स्टैंडर्ड्स को स्थगित रखा जाएगा और ऑपरेशन को सामान्य बनाने के लिए अन्य ऑपरेशन कदम उठाए जाएंगे। नागर विमानन मंत्री के. राममोहन नायडू ने कहा कि सरकार ने इंडिगो की उड़ानों में व्यवधान के कारणों का पता लगाने और जवाबदेही तय करने के लिए उच्च स्तरीय जांच के आदेश दिए। उन्होंने कहा, ”विभिन्न ऑपरेशनल कदमों की शुरूआत के साथ, कल तक उड़ान सेवाओं के सामान्य हो जाने की उम्मीद है। हमारा अनुमान है कि अगले तीन दिनों में सेवाओं की पूर्ण बहाली हो जाएगी।”
रेलवे ने कई ट्रेनों में जोड़े अतिरिक्त कोच
नॉर्दर्न रेलवे ने शुक्रवार को इंडिगो द्वारा बड़ी संख्या में उड़ानें रद्द किए जाने के बीच यात्रियों की सुविधा के लिए कई कदमों की घोषणा की। बयान में कहा गया, “इंडिगो की फ़्लाइट सेवाओं में बाधाओं को ध्यान में रखते हुए, यात्रियों की सुविधा के लिए नॉर्दर्न रेलवे द्वारा निम्नलिखित कदम उठाए गए हैं-”
12425/26 जम्मू- राजधानी (JAT Raj) में एक अतिरिक्त 3A कोच जोड़ा गया।
12424/23 DBRT राजधानी (JAT Raj की लिंक रेक) में एक अतिरिक्त 3A कोच जोड़ा गया।
चंडीगढ़ शताब्दी (12045/46) में एक अतिरिक्त CC कोच लगाया गया।
अमृतसर शताब्दी (12030/29) में एक अतिरिक्त CC कोच जोड़ा गया।
यात्री सुविधा सुनिश्चित करने के लिए रेलवे लगातार स्थिति की निगरानी कर रहा है।
उत्तराखंड: जौलीग्रांट हवाई अड्डे से इंडिगो की सभी उड़ानें रद्द, यात्री परेशान
देहरादून के जौलीग्रांट हवाई अड्डे पर शुक्रवार को विमानन कंपनी इंडिगो की सभी उड़ानें रद्द कर दी गईं, जिससे यात्रियों को काफी परेशानी हुई। एक अधिकारी ने यह जानकारी दी। हवाई अड्डे के निदेशक बी.सी.एच. नेगी ‘पीटीआई-भाषा’ को बताया कि जौलीग्रांट हवाई अड्डे से इंडिगो की 13 उड़ानें आज रद्द की गईं, जिससे करीब 200 यात्री प्रभावित हुए। उन्होंने कहा कि भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण की स्थानीय टीम प्रभावित यात्रियों को यथा संभव सहयोग प्रदान कर रही है।
IndiGo Flight Cancelled Status LIVE: Indigo फ्लाइट संकट के बीच रेलवे का बड़ा कदम
नॉर्दर्न रेलवे ने जम्मू-नई दिल्ली राजधानी एक्सप्रेस में एक एक्स्ट्रा कोच जोड़ने की घोषणा की। यह अतिरिक्त कोच अगले सात दिनों के लिए जोड़ा जाएगा। शुक्रवार को इंडिगो की फ्लाइट में चल रही दिक्कतों को देखते हुए यहां फैसला लिया गया है। यहां पढ़ें पूरी खबर…
IndiGo Flight Cancelled Status LIVE: नए क्रू मेंबर्स को हायर करेगी IndiGo
रिपोर्ट्स में पता चला है कि आने वाले दिनों में IndiGo नए क्रू मेंबर्स की भर्ती कर सकती है। इंडिगो को अगले 30 दिनों के भीतर DGCA को जरूरी स्टैंडर्ड के अनुरूप एक अनुपालन रिपोर्ट (Compliance Report) पेश करनी होगी।
पुणे एयरपोर्ट पर अतिरिक्त स्टाफ तैनात
पुणे एयरपोर्ट ने शुक्रवार को कहा कि एयरलाइंस की लगातार ऑपरेशनल गड़बड़ियों और बड़े पैमाने पर उड़ान रद्द होने के बीच, यात्री आवागमन को बेहतर तरीके से संभालने के लिए अतिरिक्त स्टाफ तैनात किया गया है और सभी विभागों के बीच कॉर्डिनेशन को मज़बूत किया गया है।
एयरपोर्ट अधिकारियों के मुताबिक, शुक्रवार को रात 12 बजे से सुबह 8 बजे के बीच इंडिगो की कुल 16 अराइवल फ्लाइट्स और 16 डिपार्चर फ्लाइट्स रद्द की गईं।
इसके अलावा, नागपुर–पुणे की एक उड़ान को FDTL (Flight Duty Time Limitations) नियमों के कारण हैदराबाद डायवर्ट किया गया।
नागरिक उड्डयन मंत्रालय ने फ्लाइट शेड्यूल में हुई भारी अव्यवस्था को दूर करने और सेवाओं को जल्द से जल्द स्थिर करने के लिए, विशेष रूप से इंडिगो पर ध्यान केंद्रित करते हुए, एयरलाइंस के लिए तत्काल लागू की जाने वाली कई कार्रवाइयां शुरू की हैं। मंत्रालय के अनुसार, जनता को हो रही परेशानी कम करने और सेवाओं को स्थिर करने के लिए दो आदेश जारी किए गए हैं- खासकर इंडिगो के लिए।
मंत्रालय की अपेक्षाएं और तत्काल कदम
-फ्लाइट शेड्यूल आज रात 12 बजे तक स्थिर होना शुरू हो जाएंगे।
-यदि यात्री कहीं फंस जाते हैं तो एयरलाइंस उनके लिए पहले से बुक किए गए होटलों में ठहरने की व्यवस्था करेंगी।
-किसी भी देरी की स्थिति में यात्री घर बैठे ही जानकारी ट्रैक कर सकेंगे।
-उड़ान रद्द होने पर इंडिगो ऑटोमैटिकली टिकट का पूरा रिफंड देगा।
-अ्गर यात्री कहीं फंस जाते हैं तो एयरलाइंस उनके लिए पहले से बुक किए गए होटलों में ठहरने की व्यवस्था करेंगी।
-वरिष्ठ नागरिकों को किसी भी तरह की असुविधा न हो, इसके लिए विशेष इंतज़ाम किए गए हैं। उन्हें लाउंज एक्सेस ऑफर किया जाएगा।
-देरी वाली उड़ानों के यात्रियों को रिफ्रेशमेंट और आवश्यक सुविधाएं दी जाएंगी।
-नागरिक उड्डयन मंत्रालय 24×7 कंट्रोल रूम स्थिति की रियल-टाइम में निगरानी कर रहा है।
इंडिगो में चालक दल की बड़े पैमाने पर कमी सामने आई
डीजीसीए के महानिदेशक किदवई ने कहा, ‘‘अब कोहरे के मौसम, छुट्टियों और शादियों के मौसम को देखते हुए यह जरूरी है कि उद्योग और भी बड़ी परिचालन चुनौतियों के लिए तैयार रहे। यात्रियों की संख्या में तेजी से वृद्धि होने की उम्मीद है। मौसम संबंधी प्रभाव उड़ान सेवाओं के समय-निर्धारण एवं उनकी सुरक्षा को अधिक जटिल बना सकते हैं।’’ उन्होंने स्थिति को सक्रियतापूर्वक एवं सुरक्षित रूप से प्रबंधित करने के लिए पायलट और विमानन कंपनियों के बीच समन्वय को मजबूत करने की जरूरत पर भी बल दिया। उड़ान ड्यूटी समय सीमा (एफडीटीएल) मानदंडों में ढील को लेकर कुछ हलकों में व्याप्त चिंताओं के बीच डीजीसीए ने कहा कि वह ‘एफडीटीएल के नागर विमानन प्रावधानों को पूरी तरह लागू करने के लिए प्रतिबद्ध है।’ संशोधित एफडीटीएल नियमों का दूसरा चरण एक नवंबर से लागू हुआ है। इसके लिए समय से तैयारी नहीं कर पाने की वजह से इंडिगो में चालक दल की बड़े पैमाने पर कमी सामने आई है। – भाषा
इंडिगो की फ्लाइट्स रद्द होने पर DGCA का बयान
नागर विमानन महानिदेशालय (डीजीसीए) के महानिदेशक फैज अहमद किदवई ने शुक्रवार को इंडिगो के परिचालन में बड़े पैमाने पर पैदा हुए व्यवधान के बीच उड़ानों के सुचारू संचालन के लिए सभी पायलटों से सहयोग का अनुरोध किया। किदवई ने अपनी अपील में कहा कि परिचालन संबंधी बाधाओं के कारण इंडिगो की वर्तमान उड़ान बाधाओं, अप्रत्याशित मौसम और बढ़ती मांग के कारण विमानन क्षेत्र इस समय काफी दबाव का सामना कर रहा है। उन्होंने कहा कि इन व्यवधानों के कारण देरी हुई है, यात्रियों को असुविधा हुई है और विमानों के संचालन पर दबाव बढ़ा है।
इंडिगो एयरलाइन ने शुक्रवार को दिल्ली हवाई अड्डे से जाने वाली अपनी सभी घरेलू उड़ानों को आधी रात तक के लिए रद्द कर दिया है। एयरलाइन महत्वपूर्ण परिचालन बाधाओं से जूझ रही है। दिल्ली हवाई अड्डे के संचालक दिल्ली इंटरनेशनल एयरपोर्ट लिमिटेड (डीआईएएल) ने कहा कि अन्य सभी विमान सेवाओं का संचालन निर्धारित समय-सारणी के अनुसार जारी है।
डीआईएएल ने एक पोस्ट में कहा, “5 दिसंबर 2025 को दिल्ली हवाई अड्डे से रवाना होने वाली इंडिगो की घरेलू उड़ानें आज मध्यरात्रि (23:59 बजे तक) तक रद्द कर दी गई हैं।” डीआईएएल ने यह भी कहा कि उसकी जमीनी टीमें सभी साझेदारों के साथ पूरी मुस्तैदी से काम कर रही हैं, ताकि परिचालन में आई बाधा को कम किया जा सके और यात्रियों को सुविधाजनक यात्रा का अनुभव मिले। इंडिगो ने बयान जारी कर पुष्टि की कि उसने शुक्रवार रात 11.59 बजे तक दिल्ली एयरपोर्ट (डीईएल) से जाने वाली सभी घरेलू उड़ानें रद्द कर दी हैं। एयरलाइन ने कहा, “हम इन अप्रत्याशित घटनाओं से प्रभावित अपने सभी ग्राहकों और हितधारकों से क्षमा चाहते हैं।” इस बीच सूत्रों के अनुसार, इंडिगो ने शुक्रवार शाम छह बजे तक चेन्नई हवाई अड्डे से जाने वाली अपनी सभी उड़ानें भी रद्द कर दी हैं। भाषा
IndiGo Flight Cancelled Status LIVE: रेलवे का बड़ा ऐलान
इंडिगो के फ्लाइट कैंसिलेशन को देखते हुए नॉर्दर्न रेलवे ने शुक्रवार को घोषणा की कि जम्मू-नई दिल्ली राजधानी एक्सप्रेस में एक अतिरिक्त कोच जोड़ा जाएगा जो आज रात से शुरू होकर अगले सात दिनों तक लगाया जाएगा। अधिकारियों ने यह जानकारी दी। सीनियर डिविजनल कमर्शियल मैनेजर उचित सिंघल ने कहा कि यह फैसला फंसे हुए यात्रियों की सुविधा और आराम के लिए लिया गया है।
उन्होंने कहा, “मौजूदा फ्लाइट रुकावट के मद्देनज़र भारतीय रेलवे ने एक महत्वपूर्ण कदम उठाया है। जम्मू-नई दिल्ली राजधानी में आज रात (5 दिसंबर) से अगले सात दिनों के लिए 72 सीटों वाला एक अतिरिक्त थर्ड AC कोच जोड़ा जाएगा।”
IndiGo Flight Cancelled Status LIVE: दिल्ली हवाई अड्डे से जाने वाली सभी फ्लाइट्स रद्द
इंडिगो एयरलाइन ने आज (5 दिसंबर 2025) को दिल्ली हवाई अड्डे से जाने वाली अपनी सभी घरेलू उड़ानों को आधी रात तक के लिए कैंसिल कर दिया है। एयरलाइन सभी ऑपरेशनल बाधाओं से जूझ रही है। दिल्ली हवाई अड्डे के ऑपरेटर दिल्ली इंटरनेशनल एयरपोर्ट लिमिटेड (DIFL) ने कहा कि अन्य सभी विमान सेवाओं का संचालन निर्धारित समय-सारणी के अनुसार जारी है।
