रुपया लगातार तीसरे कारोबारी सत्र में गिरावट बरकरार रखते हुए सोमवार (12 सितंबर) को अंतरबैंक विदेशी मुद्रा बाजार में शुरुआती कारोबार के दौरान 25 पैसे टूटकर 66.93 पर आ गया। ऐसा घरेलू इक्विटी बाजार में नरमी की शुरुआत के बीच कुछ विदेशी मुद्राओं के मुकाबले डॉलर में तेजी के मद्देनजर हुआ। विदेशी मुद्रा कारोबारियों ने कहा कि आयातकों की ओर से अमेरिकी मुद्रा की मांग बरकरार रहने, विदेशी कोषों द्वारा निकासी और डॉलर में अन्य विदेशी मुद्राओं के मुकाबले तेजी से भी रुपए पर असर हुआ। रुपया शुक्रवार (9 सितंबर) को 26 पैसे की गिरावट के साथ 66.68 पर बंद हुआ। बंबई शेयर बाजार का सूचकांक शुरुआती कारोबार में 545.94 अंक या 1.89 प्रतिशत गिरकर 28,251.31 पर आ गया।