निर्यातकों तथा बैंकों की तरफ से अमेरिकी करेंसी की तेज बिकवाली से रुपया सोमवार (3 अक्टूबर) को शुरुआती कारोबार में डॉलर के मुकाबले 13 पैसे मजबूत होकर 66.48 पर खुला। इसके अलावा घरेलू शेयर बाजार में अच्छी शुरुआत से भी रुपए की धारणा को बल मिला। हालांकि विश्व की अन्य प्रमुख मुद्राओं की तुलना में डालर के मजबूत होने से तेजी पर थोड़ा अंकुश लगा। अंतरबैंक विदेशी मुद्रा बाजार में शुक्रवार को रुपया 24 पैसे की बढ़त के साथ 66.61 पर बंद हुआ था। इस बीच, बंबई शेयर बाजार का सेंसेक्स शुरुआती कारोबार में 160.79 अंक या 0.57 प्रतिशत की बढ़त के साथ 28,026.75 अंक पर खुला।