बैंकों और निर्यातकों की ओर से अमेरिकी मुद्रा की बिकवाली बढ़ाने के बीच रुपए आज के शुरुआती कारोबार में डालर के मुकाबले 19 पैसे की तेजी के साथ चार महीने के उच्चतम स्तर 66.33 पर पहुंच गया। विदेशी मुद्रा कारोबारियों ने कहा कि इसके अलावा विदेशी कोषों के मजबूत प्रवाह और अन्य मुद्राओं के मुकाबले डालर में नरमी से भी रच्च्पए को मजबूती मिली।
रच्च्पया कल के कारोबार में 30 पैसे की बढ़त के साथ 66.52 पर बंद हुआ था। इस बीच बंबई शेयर बाजार का सूचकांक शुरच्च्आती कारोबार में 89.82 अंक या 0.32 प्रतिशत चढ़कर 29,067.84 पर चल रहा था।