अमेरिका में भारतीय मूल के एक हेज फंड पोर्टफोलियो प्रबंधक संजय वलवानी ने न्यूयार्क स्थित अपने अपार्टमेंट में खुदकुशी कर ली। भारतीय मूल के इस व्यक्ति पर पिछले सप्ताह भेदिया कारोबार में शामिल होने का आरोप लगा था। प्रतिभूति घोटाला एवं अन्य आरोपों का सामना कर रहे संजय वलवानी ने दो दवा कंपनियों की प्रतिभूतियों में कारोबार के लिए खाद्य एवं दवा प्रशासन में एक पूर्व अधिकारी से हासिल गोपनीय सूचना का इस्तेमाल किया था और 2.5 करोड़ डालर का कारोबारी लाभ कमाया।
न्यूयार्क पुलिस विभाग ने ‘ इस बात की पुष्टि की कि वलवानी ने खुदकुशी की है। प्रवक्ता ने बताया कि वलवानी ने एक ‘‘नोट’’ लिखकर छोड़ा है और उनकी गर्दन तथा हाथ की कलाई पर ‘‘जख्म’’ के निशान थे। उनके शव के पास से एक चाकू भी बरामद किया गया।
वलवानी के वकील बैरी बर्के और एरिक ट्रिशवेल ने उनकी मौत को ‘‘एक भयान त्रासदी’’ बताया है जिसे समझ पाना मुश्किल है। उन्होंने एक बयान में कहा, ‘‘वह एक अच्छे पिता, पति, बेटा और भाई एवं समर्पित मित्र, सहयोगी तथा मार्गदर्शक थे। बहरहाल, वलवानी पर 15 जून को आरोप लगाने वाले अमेरिकी वकील प्रीत भरारा के कार्यालय ने इस संबंध में टिप्पणी नहीं की।