दो दिन की गिरावट के बाद बुधवार (16 नवंबर) को शुरुआती कारोबार में रुपया डॉलर के मुकाबले 19 पैसे मजूबत होकर 67.55 के स्तर पर रहा। इसके पीछे अहम वजह बैंकों और निर्यातकों द्वारा डॉलर की ताजा बिक्री है। मुद्रा कारोबारियों के अनुसार अन्य विदेशी मुद्राओं के मुकाबले डॉलर में नरमी और घरेलू शेयर बाजारों के चढ़कर खुलने की वजह से रुपए में सुधार हुआ है। इसके अलावा खुदरा मुद्रास्फीति अक्तूबर में गिरकर 14 महीने के निचले स्तर पर यानी 4.2 प्रतिशत पर रही जिस वजह से बाजार में सुधार देखा गया। मंगलवार को रुपया 49 पैसे की गिरावट के 67.74 के स्तर पर रहा था जो पांच महीने के निम्नतम स्तर पर था। इसी बीच बीएसई का सेंसेक्स 316.77 अंक यानी 1.20 प्रतिशत चढ़कर 26621.40 अंक पर खुला है।