भारतीय अरबपति और शेयर मार्केट के किंग राकेश झुनझुनवाला अब एयरलाइंस बिजनेस में उतरने की तैयारी कर रहे हैं। झुनझुनवाला चार साल के भीतर एक नई एयरलाइन के लिए 70 विमान खरीदने की योजना बना पर काम रहे हैं।
ब्लूमबर्ग से बात करते हुए राकेश झुनझुनवाला ने कहा कि वो $35 मिलियन का निवेश करने पर विचार कर रहे हैं। इस तरह वो एयरलाइन में 40% के मालिक होंगे, अगले 15 दिनों में भारत सरकार के विमानन मंत्रालय से NOC प्रमाण पत्र मिलने की उम्मीद है।
राकेश झुनझुनवाला ने कहा कि अल्ट्रा-लो कॉस्ट एयरलाइन को ‘अकासा एयर’ के नाम से जाना जाएगा। उनकी टीम जिसमें डेल्टा एयर लाइन्स के एक पूर्व वरिष्ठ अधिकारी शामिल हैं, ऐसे विमानों को देख रही है जो 180 यात्रियों को ले जा सकती है।
ऐसे समय में जब किराये की प्रतिस्पर्द्धा और कोरोना से एयरलाइंस सेक्टर को भारी नुकसान पहुंचा है, झुनझुनवाला का इस क्षेत्र में आना काफी चुनौतीपूर्ण होगा। हालांकि झुनझुनवाला इन सब से बेफिक्र दिखते हैं और उन्हें उम्मीद है कि आने वाले दिनों में एविएशन सेक्टर में डिमांड बढ़ेगी। उनके अनुसार भारतीय बाजार में बढ़त जारी रहेगी।
एविएशन सेक्टर की बात करें तो यहां लगातार टिके रहकर मुनाफा कमान काफी चुनौतीपूर्ण हो चुका है। कोरोना से पहले भी, भारत में एयरलाइंस कंपनियां बचे रहने के लिए लगातार संघर्ष कर रही थी। किंगफिशर एयरलाइंस, जो कभी देश की दूसरी सबसे बड़ी घरेलू एयरलाइंस कंपनी थी, ने 2012 में परिचालन समाप्त कर दिया। इसके बाद जेट एयरवेज इंडिया लिमिटेड भी 2019 में बंद हो गई थी। हालांकि जेट एयरवेज को हाल ही में फिर से उड़ान भरने के लिए मंजूरी दी गई है। इसके साथ ही भारत की सरकारी विमानन कंपनी एयर इंडिया बिकने के कगार पर खड़ी है।
कोरोना के दौर में विमानन उद्योग पूरे विश्व में प्रभावित हुआ है। हवाई यात्रा की मांग प्रभावित हुई है। भारत में फिलहाल ये खतरा कोरोना की तीसरी लहर की आशंका के बीच टलता नहीं दिख रहा है। बावजूद इसके झुनझुनवाला ये चुनौती को स्वीकार करने के लिए तैयार है। फोर्ब्स के अनुसार झुनझुनवाला की अनुमानित कुल संपत्ति लगभग 4.6 बिलियन डॉलर है।