भारत के इक्विटी बेंचमार्क आज (बुधवार, 3 दिसंबर 2025) सपाट खुले। रिकॉर्ड हाई छूने के बाद लगातार चौथे सत्र में भी मुनाफावसूली जारी रही। बीएसई सेंसेक्स (BSE Sensex) और एनएसई निफ्टी (NSE Nifty) 0.07% गिरकर 26,014.85 पर और सेंसेक्स 0.02% फिसलकर 85,120.50 पर आ गया (सुबह 9:22 बजे IST तक)। रुपया भी एक और रिकॉर्ड निचले स्तर पर पहुंच गया।

पिछले सप्ताह 14 महीनों बाद रिकॉर्ड ऊँचाई छूने के बाद, बेहतर आय, स्थिर वृद्धि और सहायक राजकोषीय व मौद्रिक नीतियों से मिले समर्थन के बावजूद, निफ्टी और सेंसेक्स पिछले तीन सत्रों में लगभग 0.7% गिर चुके हैं।

अडानी नहीं, एनर्जी सेक्टर में इन 3 ‘सीक्रेट’ स्टॉक्स का बढ़ रहा दबदबा, फ्यूचर में दे सकते हैं बंपर रिटर्न

16 में से 9 प्रमुख सेक्टर शुरुआती कारोबार में कमजोर रहे। छोटे और मिड-कैप सूचकांक सपाट रहे।

चॉइस इक्विटी ब्रोकिंग की टेक्निकल और डेरिवेटिव विश्लेषक अमृता शिंदे ने समाचार एजेंसी पीटीआई से कहा, “बाज़ार अपनी करेक्शन फेज़ को आगे बढ़ा रहा है, जो रिकॉर्ड हाई के पास बढ़ती अल्पकालिक कमजोरी और थकान का संकेत देता है।”

उन्होंने यह भी कहा, “लगातार मुनाफावसूली ने निवेशकों की भावना पर दबाव बनाए रखा है।”