भारत और पाकिस्तान ने राजनयिक चैनल के जरिए आपसी सहमति से अपने रेल संपर्क समझौते को तीन वर्षों के लिए बढ़ा दिया है।
विदेश मंत्रालय की ओर से जारी बयान के मुताबिक इस समझौते को 19 जनवरी, 2016 से 18 जनवरी, 2019 तक के लिए बढ़ाया गया है। इस समझौते पर 28 जून, 1976 को हस्ताक्षर किए गए थे जिससे भारत और पाकिस्तान के बीच यात्री और माल यातायात दोनों के संदर्भ में रेल संपर्क संभव हो सका था।
अभी दोनों देशों के बीच यात्री व माल यातायात अटारी-वाघा होते हुए लाहौर मार्ग और मुनाबाओ-खोखरापार होते हुए कराची के बीच परिचालित होते हैं।
