आज ब्रिटेन को पीछे छोड़ भारत दुनिया का छठवां सबसे बड़ा शेयर बाजार बन गया है। ब्लूमबर्ग के मुताबिक भारतीय शेयर बाजार का बाजार पूंजीकरण 3.16674 ट्रिलियन डॉलर है जबकि ब्रिटेन के शेयर बाजार का पूंजीकरण 3.1102 ट्रिलियन डॉलर है। दुनिया में सबसे बड़े शेयर बाजारों की बात करें तो अमेरिका के शेयर बाजार पूंजीकरण 46 ट्रिलियन डॉलर है जबकि दूसरे नंबर पर चीन के शेयर बाजार पूंजीकरण 11.13 ट्रिलियन डॉलर, तीसरे नंबर पर जापान के शेयर बाजार पूंजीकरण 5.78 ट्रिलियन डॉलर,चौथे नंबर हांगकांग 5.5 ट्रिलियन डॉलर और पांचवें नंबर 3.25 ट्रिलियन डॉलर के साथ सऊदी अरब का शेयर बाजार है।
वहीं आज पांच राज्यों के विधानसभा चुनाव के नतीजों के दम पर शेयर बाजार में तेजी का माहौल रहा। एनएसई का मुख्य सूचकांक निफ्टी50 249 अंक चढ़कर 16,594 और बीएसई का मुख्य सूचकांक संसेक्स 817 अंक चढ़कर 55,464 पर बंद हुआ। यदि निफ्टी आईटी सूचकांक को छोड़ दिया जाए तो बाजार की सभी सूचकांकों में तेजी का माहौल रहा।
बैंकिंग सेक्टर में तेजी: आज लगभग सभी बैंकिंग सेक्टर के शेयरों ने बाजार में शानदार प्रदर्शन किया। सबसे अधिक तेजी सरकारी बैंक एसबीआई के शेयर में रही। बैंक का शेयर एनएसई में 3.76 फीसदी चढ़कर 468.70 रुपए पर बंद हुआ जबकि निजी क्षेत्र का सबसे बड़े बैंक एचडीएफसी बैंक में 1.57 फीसदी की तेजी हुई। इसके साथ इंडसइंड बैंक में 3.31 फीसदी, एक्सिस बैंक में 3.08 फीसदी और फेडरल बैंक में 2.43 फीसदी की तेजी हुई।
निफ्टी के टॉप 5 शेयर: निफ्टी 50 पर आज 44 शेयरों में बढ़त देखी गई जबकि 6 शेयरों में गिरावट हुई। सबसे अधिक 5.21 फीसदी की बढ़त एफएमसीजी उत्पाद बनाने वाली कंपनी हिंदुस्तान युनिलीवर के शेयरों में हुई। इसके बाद टाटा स्टील 4.25 फीसदी, ग्रासिम 4.12 फीसदी, एसबीआई 3.76 फीसदी और जेएसडब्ल्यू स्टील 3.76 फीसदी की तेजी हुई।
तीसरे दिन से लगातार तेजी: एग्जिट पोल जारी होने के बाद से ही शेयर मार्केट में लगातार तेजी बनी हुई थी। यह तीसरा दिन है जब शेयर मार्केट तेजी के साथ बंद हुए है। इस दौरान निफ्टी50 में करीब 950 अंक की तेजी हुई है। वहीं सेंसेक्स में इस दौरान करीब 2500 अंकों का उछाल देखा गया है।