रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया के गवर्नर रघुराम राजन ने सोमवार को कहा कि भारत को चीन की विकास रफ्तार के मामले में चीन की बराबरी करने के लिए अभी सालों लग जाएंगे। साथ ही आरबीआई चीफ ने भारत को पर्यावरण को दाव पर लगाकर अर्थव्यवस्था का उत्थान नहीं करने के लिए आगाह भी किया। राजन ने बताया कि चीन की प्रति व्यक्ति जीडीपी भारत की तुलना में 4 गुना ज्यादा है।
उन्होंने बताया, “इसका मतलब यह हुआ कि प्रति व्यक्ति जीडीपी के मामले में चीन की रफ्तार पकड़ने के लिए सालों लग जाएंगे। और इसका मतलब हुआ सालों तक लगातार विकास की रफ्तार। मैं यहां पर इस बात पर जोर देना चाहता हूं कि कुछ सालों तक बढ़ी विकास की रफ्तार इस मामले में कोई मदद नहीं कर पाएगी। बल्कि उन कुछ दिनों की ग्रोथ के बाद विकास की रफ्तार बहुत धीमी हो जाएगी। इसलिए हमें सतत विकास की जरूरत है।”
राजन यहां पर नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ रूरल डेवलपमेंट एंड पंचायत राज के एक सेशन में बोल रहे थे। उन्होंने बताया कि भारत की प्रति व्यक्ति आय आज कीमतों के हिसाब से 93,293 होनी चाहिए।