भारत और कनाडा प्रस्तावित मुक्त व्यापार समझौता और विदेशी निवेश संवर्द्धन तथा संरक्षण समझौते को जल्द पूरा करने के लिए गुरुवार (29 सितंबर) को विचार विमर्श करेंगे। दोनों देशों के वाणिज्य मंत्रियों की टोरंटो में होने वाली बैठक में अन्य बातों के अलावा इस मुद्दे पर विचार विमर्श होगा। वाणिज्य मंत्री निर्मला सीतारमण के नेतृत्व में एक उच्चस्तरीय प्रतिनिधिमंडल तीसरी वार्षिक मंत्रिस्तरीय वार्ता में हिस्सा ले रहा है। वाणिज्य मंत्रालय ने बयान में कहा कि द्विपक्षीय व्यापार क्षमता को देखते हुए वाणिज्य मंत्री बैठक में विदेशी निवेश संवर्द्धन तथा संरक्षण करार (एफआईपीए) तथा वृहद आर्थिक भागीदार करार (सेपा) को जल्द पूरा करने की संभावनाओं पर विचार विमर्श करेंगे।

सेपा एक वृहद मुक्त व्यापार करार है जिसके तहत दो व्यापारिक भागीदार सीमा शुल्क को खत्म करते हैं या उसमें उल्लेखनीय कटौती करते हैं। इसके अलावा वे आपस में सेवाओं और निवेश नियमों को उदार बनाते हैं। इस करार के लिए दोनों देशों के बीच बातचीत नवंबर, 2010 में शुरू हुई थी, जिससे द्विपक्षीय निवेश और व्यापार को बढ़ाया जा सके। वर्ष 2015-16 में दोनों देशों का द्विपक्षीय व्यापार बढ़कर 6.25 अरब डॉलर पर पहुंच गया, जो 2014-15 में 5.95 अरब डॉलर था।

कुछ प्रमुख ख़बरों से जुड़े वीडियो देखें