Fixed Deposit Rates in Bank: IDBI बैंक ने टर्म डिपॉजिट पर अपनी ब्याज दरों को अपडेट कर दिया है। बैंक की वेबसाइट के मुताबिक, नई ब्याज दरें 15 फरवरी 2024 से लागू कर रहे हैं। IDBI Bank आम ग्राहकों को 7 दिन से 5 दिन की FD पर 3 से 7 प्रतिशत की ब्याज दर ऑफर कर रहा है। वहीं 2 करोड़ रुपये से कम वाली फिक्स्ड डिपॉजिट पर बैंक वरिष्ठ नागरिकों को 3.5 से 7.5 प्रतिशत ब्याज दर दे रहा है।

आईडीबीआई बैंक का कहना है कि अगर फिक्स्ड डिपॉजिट को मैच्योर होने से पहले ही बंद किया जाता है तो 1 प्रतिशत की पेनल्टी देनी होगी। इस तरह के क्लोजर में बैंक ने स्वीप-इन के जरिए होने वाले विड्रॉल और पार्शियल विड्रॉल को शामिल किया गया है।

IDBI Bank Utsav FD scheme

IDBI Bank ने ‘300 दिनों के लिए स्पेशल लिमिटेड पीरियड कैलेबल एफडी ऑफर’ का ऐलान किया है। इस एफडी स्कीम (FD Scheme) में बैंक 7.55 फीसदी ब्याज दर ऑफर कर रहा है। इस एफडी स्कीम को Utsav FD Scheme के तहत लॉन्च किया गया है।

नए ऑफर के साथ बैंक उन ग्राहकों को लुभाना चाहता है जो कम अवधि वाली एफडी स्कीम चाहते हैं। इसके अलावा, 375 दिनों की Utsav FD पर 7.60 प्रतिशत और 444 दिनों की एफडी पर 7.55 प्रतिशत की दर से ब्याज मिलता रहेगा।

नई उत्सव एफडी स्कीम 31 मार्च 2024 तक वैलिड है।

Special BucketsGeneral/NRE/NROSenior Citizens
300 दिन7.057.55
375 दिन7.17.6
444 दिन7.257.75