Hyundai India IPO Stock Price Listing Updates:: ह्यूंडई मोटर इंडिया ने आखिरकार आज (22 अक्टूबर 2024) को दलाल स्ट्रीट पर डेब्यू कर लिया लेकिन शेयर डिस्काउंट पर लिस्ट हुए। एनएसई पर Hyundai Motor India का शेयर 1934 रुपये पर लिस्ट हुआ जो कि कंपनी द्वारा जारी IPO इश्यू प्राइस 1960 रुपये से 1.33 फीसदी कम है। वहीं बीएसई पर इस ऑटो स्टॉक की लिस्टिंग 1.48 प्रतिशत कट के साथ 1931 रुपये पर हुई।
बता दें कि दक्षिण कोरिया की ऑटो निर्माता Hyundai भारत में दूसरी सबसे बड़ी ऑटो निर्माता है।
ह्यूंडई इंडिया आईपीओ जीएमपी: Hyundai India IPO GMP
बता दें कि ग्रे मार्केट में कंपनी के शेयर्स 2.4 प्रतिशत के प्रीमियम पर कारोबार कर रहे थे जिससे निवेशकों को कुछ फायदा होने की उम्मीद थी। बता दें कि IPO आने से पहले ह्यूंडई इंडिया के शेयर्स ग्रे मार्केट प्रीमियम में लगातार गिरावट देख रहा था। आपको बता दें कि ग्रे मार्केट, लिस्टिंग से पहले शेयर्स की ट्रेडिंग के लिए अनऑफिशियल मार्केट है।
ह्यूंडई इंडिया आईपीओ डिटेल: Hyundai India IPO Details
कंपनी ने हर इक्विटी शेयर के लिए IPO प्राइस बैंड 1865 रुपये से 1960 रुपये के बीच रखा है। आईपीओ को निवेशकों के लिए 15 अक्टूबर को खोला गया था जबकि 17 अक्टूबर को यह बंद हो गया। ऑटोमोबाइल कंपनी ने कुल 27,870 करोड़ रुपये जुटाए। बता दें कि यह आईपीओ 14.22 करोड़ शेयर के साथ पूरी तरह से ऑफर फॉर सेल था।
ह्यूंडई इंडिया अलॉटमेंट और सब्सक्रिप्शन डिटेल: Hyundai India Allotment and Subscription Details
कंपनी ने 18 अक्टूबर को शेयर्स का फाइनल अलॉटमेंट किया। Kfin Technologies कंपनी के शेयरों का अलॉटमेंट प्रोसेस देख रही थी। आईपीओ को कुल 2.37 गुना सब्सक्राइब किया गया। रिटेल निवेशकों ने इश्यू से 0.50 गुना जबकि NIIs ने 0.6 गुना सब्सक्राइब किया। वहीं इम्पलॉय सेगमेंट में 1.74 गुना बुकििंग देखी गई।