National Pension System: आप जिस दौर में कमा रहे होते हैं, उस वक्त ही आपको आने वाले उस समय के लिए भी कुछ बचाने की कोशिश करनी चाहिए, जब आप रिटायर हो जाएंगे। इससे दो फायदे होते हैं, एक तरफ आपने भविष्य के लिए कुछ रकम जुटा पाते हैं और दूसरा टैक्स में कुछ बचत हो जाती है। भविष्य के लिए ऐसी ही एक स्कीम है नेशनल पेंशन सिस्टम। इस स्कीम में 18 से 65 वर्ष तक की आयु का कोई भी शख्स निवेश कर सकता है। यही नहीं एनपीएस के लिए आप ऑनलाइन भी आवेदन कर सकते हैं। जानिए कैसे…

ऑनलाइन NPS अकाउंट खोलने के लिए आपको ई-एनपीएस के पोर्टल enps.nsdl.com पर जाना होगा।

पेज खुलने पर आपको रजिस्ट्रेशन एंड कॉन्ट्रिब्यूशन का विकल्प दिखेगा।

यहां आपको रजिस्ट्रेशन का विकल्प चुनना होगा।

यहां आपको अपनी डिटेल, PAN और बैंक खाते के बारे में जानकारी देनी होगी। फिर continue पर क्लिक करना होगा।

नया पेज खुलेगा और फिर आपको अपनी निजी जानकारी और पहचान की डिटेल्स भरनी होंगी।

इस डिटेल को भरने के बाद इमेज और साइन अपलोड करने का विकल्प आएगा।

फोटो और साइन अपलोड करने के बाद आपको एनपीएस अकाउंट के लिए पेमेंट करना होगा।

पेमेंट होने के बाद आपको Permanent Retirement Account Number आवंटित कर दिया जाएगा।