सुप्रीम कोर्ट ने दिल्ली एनसीआर में 10 साल पुरानी डीजल कार और 15 साल पुरानी पेट्रोल कार को बैन कर दिया है। इसलिए अगर आप दिल्ली एनसीआर में रहते हैं और आप इतनी पुरानी कार का इस्तेमाल करते हैं तो आपको अपनी कार बदलनी पड़ेगी। अब नई कार लेनी है तो जाहिर है ज्यादा पैसे की भी जरूरत पड़ेगी। अगर आप लोन से कार लेना चाहते हैं तो हम आपको कुछ जरूरी टिप्स बताने जा रहे हैं जिनसे आपका लोन अप्रूव होने में आसानी रहेगी। सबसे पहले सिबिल स्कोर की बात करते हैं। यह तीन डिजिट वाला नंबर आपको लोन दिलाने में सबसे अहम भूमिका निभाता है। इससे आपके बारे में कई जानकारियां मिल जाती हैं। किसी भी तरह का लोन या क्रेडिट कार्ड लेने के लिए आपका क्रेडिट स्कोर कम से कम 750 होना चाहिए। आप चाहें तो खुद भी अपना क्रेडिट स्कोर चेक कर सकते हैं। इसके लिए आपको http://www.cibil.com पर जाना होगा।
कार लोन लेने के लिए दूसरी जरूरी चीज होती है डाउन पेमेंट और डॉक्यूमेंट्स। नई कार लेने के लिए कम से कम 20 फीसदी डाउन पेमेंट का इंतजाम करके रखें। क्योंकि बहुत कम लोन देने वाले ऐसे फाइनेंशल इंस्टिट्यूशन्स हैं जोकि 100 फीसदी लोन देते हैं। आप जितना ज्यादा डाउनपेमेंट करेंगे उतनी ही कम ईएमआई देनी पड़ेगी और इंट्रेस्ट रेट भी अच्छा मिलेगा। डॉक्यूमेंट्स के लिए आप उस बैंक से पहले ही बात कर लें जिससे आप लोन लेने जा रहे हैं।
इसके अलावा इनकम और वर्क हिस्ट्री की बात करें तो अगर आप जॉब करते हैं तो आपके पास कम से कम दो साल की वर्क हिस्ट्री होनी चाहिए। अगर आप सेल्फ एम्पलॉयड हैं या फिर प्रोपराइटरशिप और पब्लिक लिमिटेड कंपनी है तो कम से कम 3 लाख का टर्नओवर होना चाहिए। रिपेमेंट हिस्ट्री की बात करें तो इसका पता तो सिबिल स्कोर से ही लग जाता है। इसके अलावा आप अपनी क्षमता के मुताबिक कितने रुपए की किस्त दे सकते हैं यह पहले ही चेक कर लें उसी के मुताबिक कार चुनें, और डाउनपेमेंट का इंतजाम करें। आप एक को एप्लीकेंट के साथ लोन के लिए अप्लाई करते हैं तो आपको अच्छे इंट्रेस्ट रेट और ज्यादा एलिजिबिलिटी मिल सकती है। को-एप्लीकेंट आपका कोई फैमिली मेंबर, पेरंट या पार्टनर हो सकता है।
