UPI PIN Change: यूनिफाइड पेमेंट इंटरफेस यानी UPI एक रियल-टाइम पेमेंट सिस्टम है जिसे नेशनल पेमेंट कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया (NPCI) ने डिवेलप किया है। यूपीआई के जरिए यूजर्स अपने मोबाइल फोन नंबर या वर्चुअल पेमेंट एड्रेस (VPA) का इस्तेमाल करके पेमेंट कर सकते हैं। सेफ UPI ट्रांजैक्शन के लिए मजबूत UPI PIN का होना जरूरी है। इसके अलावा इसे समय-समय पर बदलते भी रहना चाहिए।

अगर आप अपनी डिजिटल ट्रांजैक्शन को सिक्यॉर रखना चाहते हैं तो UPI PIN एक महत्वपूर्ण स्टेप है। अगर आपको अपने अकाउंट में कोई संदिग्ध या अनऑथराइज्ड एक्सेस दिखे तो सबसे पहले अपना PIN चेंज कर दें। अगर आपको यह नहीं पता है कि यूपीआई पिन कैसे चेंज किया जाता है तो हम आपकी मदद करेंगे। आपको बताते हैं उन तरीकों के बारे में जिनके जरिए आप अपना यूपीआई पिन बदलकर नया सेट कर सकते हैं।

UPI PIN बदलते समय इन बातों का रखें ध्यान

-एक ऐसा मजबूत UPI पिन क्रिएट करें जिसे याद रखना आसान हो लेकिन किसी और के लिए इसका अंदाजा लगाना मुश्किल हो।
-किसी के साथ अपना UPI PIN शेयर ना करें
-नियमित तौर पर अपना UPI PIN बदलते रहें

-अगर आप अपना यूपीआई पिन भूल गए हैं तो आप अपने UPI ऐप में जाकर इसे बदल सकते हैं।

UPI PIN बदलने का स्टेप-बाय-स्टेप तरीका जानें…

  1. 1.सबसे पहले अपने स्मार्टफोन में UPI ऐप खोलें। आप कोई भी यूपीआई ऐप जैसे Google Pay, PhonePe, Paytm आदि एक्सेस कर सकते हैं।
  2. 2.इसके बाद अपनी यूजरआईडी और पासवर्ड का इस्तेमाल कर ऐप में साइनइन करें। आप फिंगरप्रिंट, पासकोड, मोबाइल नंबर या पिन की मदद से ऐप अनलॉक कर सकते हैं।
  3. 3.लॉगइन करने के बाद Settings ऑप्शन में जाएं। आमतौर पर यूपीआई सर्विसेज का ऑप्शन मुख्य मेन्यू में रहता है। कई बार ऐप में एक अलग ऑप्शन के तौर पर भी इसे देखा जा सकता है।
  4. 4.इसके बाद ‘Change UPI PIN’ या ‘Reset UPI PIN’ का ऑप्शन देखें
  5. 5.इसके बाद आपको अपना मौजूदा UPI PIN एंटर करना होगा
  6. 6.मौजूदा UPI PIN एंटर करने के बाद आपसे एक नया UPI पिन सेट करने को कहा जाएगा। ध्यान रहे कि एक मजबूत व सिक्यॉर पिन ही चुनें।

7.कन्फर्म करने के लिए एक नया UPI PIN री-एंटर करें

  1. 8.नया UPI पिन एंटर और कन्फर्म करने के बाद Submit कर दें
  2. 9.अब आपके पास यूपीआई पिन चेंज को लेकर एक कन्फर्मेशन मैसेज आ जाएगा।