तकदीर का बदलना शायद इसे ही कहते हैं। न्यूजीलैंड के सबसे रईस शख्स ग्रैमी हार्ट एक दौर में ट्रक ड्राइवर रह चुके हैं। महज 16 साल की उम्र में स्कूल की पढ़ाई छोड़कर ट्रक ड्राइवर के तौर पर काम करने वाले हार्ट आज दूध से लेकर एल्युमिनियम फॉइल बनाने तक के कारोबार में हैं। पिछले सप्ताह स्टॉक मार्केट में उनकी कंपनी रेनॉल्ड्स कंज्यूमर प्रोडक्ट्स इंक लिस्टिंग हुई थी, जिसकी निवेशकों ने जबरदस्त खरीदारी की।
ब्लूमबर्ग के बिलिनेयर इंडेक्स के मुताबिक सोमवार को भी कंपनी के शेयरों में 3.7 फीसदी का उछाल देखने को मिला। 64 वर्षीय हार्ट को लोप्रोफाइल रहना पसंद है और चर्चाओं से दूर ही रहते हैं। स्कूल छोड़ने के बाद हार्ट ने ऑटो रिपेयरिंग का काम किया और फिर ट्रक ड्राइवर के तौर पर भी काम किया था।
हालांकि उन्होंने किसी तरह से अपनी पढ़ाई जारी रखी और न्यूजीलैंड की ही ओटागो यूनिवर्सिटी से एमबीए की डिग्री हासिल की। 2018 में यूनिवर्सिटी के ही एक कार्यक्रम को संबोधित करते हुए उन्होंने युवाओं को कामयाबी का मंत्र देते हुए कहा था, ‘साहसी बनो। आप जितनी ज्यादा खरीददारी कर सकते हैं, उतनी करें। जितना कर्ज ले सकते हैं, उतना ज्यादा लें और संपत्ति खड़ी करने के लिए जमकर मेहनत करें।’
करीब 7 अरब अमेरिकी डॉलर की संपदा के मालिक हार्ट को बिजनस सेक्टर में उनके योगदान के लिए डॉक्टर ऑफ कॉमर्स डिग्री से भी नवाजा जा चुका है। गौरतलब है कि चीन के सबसे रईस शख्स और अलीबाबा ग्रुप के मुखिया जैक मा को भी पढ़ाई बीच में छोड़नी पड़ी थी।