होण्डा मोटरसाइकिल एण्ड स्कूटर इण्डिया (एचएमएसआई) ने अपनी नई 110 सीसी बाइक होण्डा लिवो को लॉन्च कर दिया है, जिसकी कीमत 52,989 रुपए (एक्सशोरूम, दिल्ली) रखी गई है, वहीं फ्रंट डिस्क ब्रेक ऑप्शन की कीमत 55,489 रुपए है।
110 सीसी सेगमेंट में होण्डा ने इस बाइक को शानदार लुक दिया गया है। यह होण्डा ड्रीम सीरीज प्लेटफार्म पर आधारित है जिसमें खूबरसूरत एयर डक्स के साथ शार्प हेडलैंम्प्स दी गई है। बाइक के फ्यूल टैंक पर नजर डालें तो इस पर 3डी मेटेलिक विंग मार्क दिया गया है, जो इसे और अधिक आकर्षक बनाता है, वहीं हैक्सागोनल स्पीडोमीटर के साथ शानदार इंस्ट्रुमेंट क्लस्टर लगाया गया है।
होण्डा लिवो में 109.2 सीसी, 4-स्ट्रोक, एयर कूल्ड, सिंगल सिलेन्डर इंजन दिया गया है, जो 8.2बीएचपी की पावर 7,500आरपीएम पर एवं 8.63एनएम की टॉक 5,500आरपीएम पर जेनरेट करता है। इसमें मल्टी प्लेट क्लच के साथ 4-स्पीड कांस्टेंट मेष गियर बॉक्स दिए गए हैं।
सस्पेंशन की बात करें तो इसके फ्रंट प्रोफाइल में टेलीस्फोनिक व रियर में स्प्रिंग लगा हाइड्रोलिक संस्पेंशन दिया गया है। होण्डा लिवो में 18 इंच के एलॉय व्हील दिए गए हैं, जिन पर 80ध्100 ट्यूबलैस टायर चढ़ाए गए हैं। बाइक के दोनों व्हील में 130एमएम के ड्रम ब्रेक लगाए गए हैं। वहीं फ्रंट व्हील में 240एमएम डिस्क ब्रेक लगवाने का ऑप्शन भी दिया गया है। इसके अलावा बाइक में इलेक्ट्रिक स्टार्ट, विस्कस एयर फिल्टर व मेंटीनेंस फ्री बैटरी के साथ कई फीचर्स दिए गए हैं।