जापानी कार मेकर होंडा ने अपनी मॉडल अमेज का 2016 वर्जन गुरुवार को भारत में लॉन्‍च कर दिया। इसे Honda Amaze facelift नाम दिया गया है। कार में कोई भी मेकेनिकल बदलाव नहीं है। यानी इसमें पुराना वाला 1.2-litre i-VTEC पेट्रोल और 1.5-litre i-DTEC डीजल इंजन ही है। पावर आउटपुट में भी कोई बदलाव नहीं है। बदलाव बस फीचर्स और स्‍टाइलिंग में किए गए हैं। कार की शुरुआती कीमत 5.29 लाख रुपए (एक्‍स शोरूम प्राइस दिल्‍ली) है।

इस सब कॉम्‍पैक्‍ट सीडान में हल्‍के एक्‍सटीरियर बदलावों (नए बंपर, अपडेटेड ग्र‍िल, अलग टेल लैंप) के अलावा डुअल टोन इंटीरियर और सीवीटी ऑटोमेटिक गियरबॉक्‍स दिया गया है। पेट्रोल इंजन वाले वर्जन को ऑटोमेटिक गियरबॉक्‍स विकल्‍प के साथ खरीदा जा सकता है। इसके अलावा, कार पिछले वर्जन जैसी ही दिखती है। डुअल पेंट स्कीम की वजह से कार केबिन अलग नजर आता है। इसके अलावा, अंदर नए किस्‍म का इंस्‍ट्रूमेंटल पैनल और टच स्‍क्रीन वाला ऑडियो वीडियो नेविगेशन दिया गया है।

नई अमेज का इंटीरियर बहुत कुछ होंडा मोबिलियो से मिलता जुलता है। Honda Amaze 2016 ब्‍लूइश टाइटेनियम मेटैलिक, कारले‍नियन रेड पर्ल, सिल्‍वर मेटालिक, अर्बन टाइटेनियम मेटेलिक, टैफिटा वाइट, गोल्‍डन ब्राउन मेटैलिक, ऑर्किड वाइट पर्ल आदि रंगों में उपलब्‍ध है।

New Honda Amaze 2016 की कीमतें (ex-showroom, Delhi)

पेट्रोल मॉडल्‍स
E MT – Rs 5.29 lakh
S MT – Rs 5.95 lakh
SX MT – Rs 6.80 lakh
VX MT – Rs 7.19 lakh
S CVT – Rs 7.19 lakh
VX CVT – Rs 8.19 lakh

डीजल मॉडल्‍स
E MT – Rs 6.41 lakh
S MT – Rs 7.29 lakh
SX MT – Rs 7.82 lakh
VX MT – Rs 8.19 lakh
Honda Amaze 2016 स्‍पेसिफिकेशन

पेट्रोल
इंजन– 1.2-litre i-VTEC
अधिकतम पावर– 87bhp@6000rpm
अधिकतम टॉर्क– 109Nm@4500rpm

डीजल
Engine – 1.5-litre i-DTEC
अधिकतम पावर– 99bhp@3600rpm
अधिकतम टॉर्क– 200Nm@1750rpm