प्रवासी भारतीय उद्योगपति हिंदुजा बंधु लगातार चौथे साल ब्रिटेन में एशियाई मूल के सबसे धनी उद्यमियों की सूची में शीर्ष पर हैं और उनकी अनुमानित निजी संपत्ति 16.5 अरब पौंड है।
शुक्रवार रात जारी ‘एशियन रिच लिस्ट 2016’ में भारतीय मूल के जी.पी. हिंदुजा और एस.पी. हिंदुजा शीर्ष पर हैं और सालाना रैंकिंग से पता चलता है कि उन्होंने एक साल में अपनी निजी संपत्ति में एक अरब पौंड की वृद्धि की है।
इस ‘एशियन धनी लोगों की सूची’ में ब्रिटेन के शीर्ष 101 सबसे धनी एशियाई लोगों की कुल संपत्ति आंकी गई है और इस सूची में ब्रिटेन स्थित प्रकाशक एशियन मीडिया एंड मार्केट ने तैयार किया है।
ब्रिटेन में भारतीय उच्चायुक्त नवतेज सरना द्वारा जारी इस सूची में इस्पात क्षेत्र के दिग्गज लक्ष्मी निवास मित्तल दूसरे पायदान पर हैं। हालांकि, मित्तल की संपत्ति 3.3 अरब पौंड घटकर 6.4 अरब पौंड रह गई है।
वहीं अग्रणी एनआरआई उद्योगपति लार्ड स्वराज पॉल 50 करोड़ पौंड की संपत्ति के साथ 15वें पायदान पर हैं। इस साल की सूची में ब्रिटेन के सबसे धनी एशियाई लोगों की संपत्ति बढ़कर 55.54 अरब पौंड पहुंच गई है जो 2015 में 54.48 अरब पौंड थी।