फिक्स्ड डिपॉजिट यानी एफडी में निवेश बचत के सबसे बेहतर तरीकों में से एक है। यह लोगों के बीच खासा लोकप्रिय निवेश विकल्प माना जाता है। खास तौर पर ऐसे लोग जो शेयर बाजार के उतार-चढ़ाव से दूर रहना चाहते हैं और अपनी सेविंग पर किसी तरह का रिस्क नहीं लेना चाहते, ऐसे लोग एफडी (Bank Fixed Deposit) में अपनी गाढ़ी कमाई रखना पसंद करते हैं।

एफडी की लोकप्रियता आम लोगों के अलावा बुजुर्गों के बीच और भी ज्यादा रहती है, क्योंकि 60 साल या उससे अधिक उम्र वाले लोग अपनी जमा-पूंजी पर कोई रिस्क नहीं लेना चाहते। बहुत से बुजुर्ग रिटायरमेंट के समय मिले पैसों को एफडी में लगा देते हैं और उस पर मिलने वाले रिटर्न से ही अपना खर्च चलाते हैं। लिहाजा उनके लिए बैंक एफडी ही सबसे बेहतर विकल्प होता है। अच्छी बात ये है कि दूसरे ग्राहकों के मुकाबले 60 साल से अधिक उम्र वाले सीनियर सिटिजन्स यानी वरिष्ठ नागरिकों को ज्यादातर बैंक एफडी पर आधा से एक फीसदी तक ज्यादा ब्याज देते हैं, जिससे बैंक एफडी उनके लिए और भी आकर्षक हो जाते हैं।

Also read : SSY या PPF : पीपीएफ की बजाय सुकन्या में 15 साल करें निवेश, फिर 6 साल भूल जाएं, रिटर्न में होगा लाखों का अंतर

एफडी पर बेहतर रिटर्न मिल जाता है। इसमें अच्छी कमाई के साथ निवेशकों का पैसा भी सुरक्षित रहता है। अगर आप अपनी जमा-पूजी बैंक एफडी में रखकर अच्छा रिटर्न चाहते हैं तो उससे पहले आपके लिए ये जानना जरूरी है कि किस बैंक में एफडी पर सबसे अधिक रिटर्न मिल रहा है। आपकी सहूलियत के लिए यहां तमाम सरकारी, प्राइवेट और स्मॉल फाइनेंस बैंक के एफडी स्कीम की डिटेल दी गई है।

एक से तीन साल की एफडी पर कहां कितना मिल रहा है ब्याज

बैंक का नाम1 साल की एफडी पर ब्याज (%)1 साल की सीनियर सिटिजन एफडी पर ब्याज (%)3 साल की एफडी पर ब्याज (%)3 साल के सीनियर सिटिजन एफडी पर ब्याज (%)
स्मॉल फाइनेंस बैंक
AU Small Finance Bank7.257.757.58
Equitas Small Finance Bank8.28.788.5
ESAF Small Finance Bank66.56.757.25
Jana Small Finance Bank8.258.758.258.75
NorthEast Small Finance Bank77.599.5
Suryoday Small Finance Bank6.857.358.69.1
Ujjivan Small Finance Bank8.258.757.27.7
Unity Small Finance Bank7.858.358.158.65
Utkarsh Small Finance Bank88.68.59.1
प्राइवेट बैंक
Axis Bank6.77.27.17.6
HDFC Bank6.67.177.5
ICICI Bank6.77.277.5
Bandhan Bank7.858.357.257.75
City Union Bank77.256.56.75
CSB Bank55.55.756.25
DBS Bank77.56.57
DCB Bank7.17.67.558.05
Federal Bank6.87.377.5
IDFC First Bank6.577.257.75
IndusInd Bank7.758.257.257.75
Jammu & Kashmir Bank77.56.57
Kotak Mahindra Bank7.17.677.6
RBL Bank7.587.58
SBM Bank India7.057.557.37.8
South Indian Bank6.77.26.77.2
YES Bank7.57.757.58
सरकारी बैंक
Bank of Baroda6.857.357.157.65
Bank of India6.87.36.57.25
Bank of Maharashtra6.757.256.57
Canara Bank6.857.356.807.3
Central Bank of India6.857.356.57
Indian Bank6.16.66.256.75
Indian Overseas Bank6.97.46.57
Punjab National Bank6.757.2577.5
Punjab & Sind Bank6.36.866.5
State Bank of India6.87.36.757.25
Union Bank of India6.87.36.77.2
क्रेडिट: पैसा बाजार डॉट कॉम

(नोट : आपकी जानकारी के मकसद से पैसा बाजार डॉट कॉम ने संबंधित बैंकों की वेबसाइट से 24 जुलाई तक तक डेटा कलेक्ट कर यह लिस्ट तैयारी की है. बैंक समय-समय पर ब्याज दर में बदलाव करते रहते हैं। ऐसे में इस लिस्ट में शामिल किसी भी बैंक के एफडी में निवेश से पहले उसकी आधिकारिक वेबसाइट या शाखा में जाकर सटीक जानकारी हासिल कर लें।)

Also read : SIP : अपने निवेश को दें कंपाउंडिंग की ताकत, 5000 रुपये की एसआईपी करें फिर दिखेगा 5, 10, 15 और 20 साल में मैजिक

ऐसे खुलवा सकते हैं एफडी अकाउंट

आज के समय में एफडी अकाउंट खोलना काफी आसान है। निवेशक अपने नजदीकी बैंक शाखा पर जाकर यह अकाउंट ओपन करना सकते हैं। इसके अलावा टेक फ्रेंडली लोग घर बैठे बैंक की आधिकारिक वेबसाइट से एफडी अकाउंट के लिए अप्लाई कर सकते हैं। निवेशकों को ये नसीहत दी जाती है कि वे उसी बैंक में अपना एफडी अकाउंट खुलवाएं जहां पहले से बैंक खाता है. इस विकल्प के जरिए प्रक्रिया और भी आसान हो सकती है। जिस बैंक में ग्राहक का अकाउंट पहले से ओपन हैं वहां लोगों को कम कागजी कार्रवाई से गुजरना होता है।