केंद्र सरकार के थिंक टैंक नीति आयोग ने ‘निर्यात तत्परता सूचकांक 2020’ की सूची जारी की है, जिसमें पीएम नरेंद्र मोदी का गृह राज्य गुजरात शीर्ष पर है, जबकि महाराष्ट्र दूसरे और तमिलनाडु तीसरे स्थान पर रहा है। केंद्रीय रिपोर्ट के मुताबिक शीर्ष के 10 राज्यों में 6 तटीय राज्य हैं। दरअसल निर्यात तत्परता सूचकांक से यह जानकारी मिलती है कि किस राज्य में निर्यात को बढ़ावा देने के लिए कितनी सुविधाएं उपलब्ध हैं। बिना तट वाले राज्यों में राजस्थान का प्रदर्शन सबसे अच्छा रहा है, राजस्थान के बाद इस लिस्ट में तेलंगाना और हरियाणा का नंबर है। अगर पहाड़ी राज्यों की बात करें तो उत्तराखंड ने पहाड़ी राज्यों में पहला स्थान हासिल किया है। इसके बाद त्रिपुरा को दूसरा और हिमाचल प्रदेश को तीसरा स्थान प्राप्त हुआ।

निर्यात तत्परता सूचकांक के मुताबिक केंद्र शासित प्रदेशों में दिल्ली सबसे आगे है, इसके बाद गोवा और चंडीगढ़ का स्थान है। नीति आयोग द्वारा जारी की गई रिपोर्ट में छत्तीसगढ़ और झारखंड की ओर से निर्यात को बढ़ावा देने के लिए किए गए कई उपायों की सराहना की गई है। रिपोर्ट में ऐसी ही सामाजिक और आर्थिक चुनौतियों सामना करने वाले दूसरे राज्यों छत्तीसगढ़ और झारखंड की नीतियों का अनुसरण करने को कहा गया है।

निर्यात तत्परता सूचकांक रिपोर्ट को रिलीज करते हुए नीति आयोग के उपाध्यक्ष राजीव कुमार ने कहा कि निर्यात आत्मनिर्भर भारत का अभिन्न हिस्सा है। अब देश को जीडीपी और विश्व व्यापार में निर्यात हिस्सेदारी बढ़ाने की कोशिश करनी होगी। गौरतलब है कि हाल ही में पीएम नरेंद्र मोदी की ओर घोषित किए गए आत्मनिर्भर भारत अभियान के लिए मैन्युफैक्चरिंग सेक्टर और निर्यात को अहम कड़ी बताया जा रहा है। यदि भारत निर्यात के मामले में आगे बढ़ता है तो यह कारोबारी आत्मनिर्भरता की ओर अहम कदम होगा।