GPT Healthcare IPO GMP Today: जीपीटी हेल्थकेयर लिमिटेड ने हाल ही में 22 फरवरी 2024 को इनिशियल पब्लिक ऑफरिंग (IPO) के लिए अप्लाई किया था। आज यानी 26 फरवरी 2024 आईपीओ अप्लाई करने का आखिरी दिन है। यदि आप शेयर मार्केट में निवेश करते हैं और जीपीटी हेल्थकेयर के इस आईपीओ के लिए अप्लाई करने चाहते हैं तो आज आखिरी मौका है। मिड-साइज़ मल्टी-स्पेशियल्टी हॉस्पिटल कंपनी ने हर इक्विटी शेयर के लिए 177 रुपये से 186 रुपये के बीच इश्यू प्राइस फिक्स किया है।
GPT Heathcare के आईपीओ सब्सक्रिप्शन के स्टेटस के मुताबिक, पहले दो दिन के आवेदन में यह आईपीओ 0.85 गुना सब्सक्राइब हुआ है।
दो दिन की बिडिंग के बाद जीपीटी हेल्थकेयर लिमिटड आज (26 फरवरी 2024) को ग्रे मार्केट में 9 रुपये के प्रीमियम पर उपलब्ध है।
GPT Healthcare IPO GMP
स्टॉक मार्केट एक्सपर्ट्स के मुताबिक, जीपीटी हेल्थकेयर आईपीओ जीएमपी (ग्रे मार्केट प्रीमियम) में आज दाम 9 रुपये है। बता दें कि पिछले सप्ताह के आखिर के मुकाबले यह 4 रुपये कम है। गुरुवार की बात करें तो GPT Healthcare IPO GMP का दाम ज़ीरो था। यानी तीन दिन में इस आईपीओ ने ग्रे मार्केट में निवेशकों का भरोसा थोड़ा कायम किया है और आईपीओ के लिए इसकी वैल्यू में सुधार हुआ है।
मार्केट ऑब्जर्वर की माने तो ग्रे मार्केट सेंटिमेंट में बेहतर हो रहे ट्रेंड का श्रेय दलाल स्ट्रीट पर ट्रेंड रिवर्सल को दिया जा सकता है। क्योंकि बिडिंग के पहले दो दिन में प्राइमरी मार्केट के निवेशकों से इस आईपीओ को सुस्त रिस्पॉन्स मिला।
GPT Healthcare IPO subscription status
दो दिन की बिडिंग के बाद जीपीटी हेल्थकेयर का IPO 0.85 गुना सब्सक्राइब हुआ है। जबकि पब्लिक इश्यू के रिटेल पोर्शन को 1.25 गुना बुक किया गया है। इस पब्लिक इश्यू के NII सेगमेंट को 0.79 गुना जबकि QIB पोर्शन को 0.19 गुना सब्सक्राइब किया गया।
कंपनी ने 1,97,63,327 इक्विटी शेयर ऑफर के लिए निकाले थे। जबकि 1,67,75,440 के लिए बिड रिसीव हुई। इक्विटी शेयर का प्राइस कंपनी ने 177 से 186 रुपये के बीच रखा। बता दें कि यह जानकारी स्टॉक एक्सचेंज पर दिए गए डेटा के मुताबिक है।
GPT Healthcare IPO Review
मार्केट एक्सपर्ट्स का कहना है कि निवेशक यह आईपीओ फेयर वैल्यूशन, अलग-अलग रेंज की सर्विसेज और क्वॉलिटी मेडिकल प्रैक्टिस के चलते सब्सक्राइब कर सकते हैं।
अपर प्राइस बैंड पर कंपनी इक्विटी शेयर के इश्यू के बाद 1,526 करोड़ रुपये के मार्केट कैप और फाइनेंशियल ईयर 2023 में 23.7 प्रतिशत की नेट वर्थ पर 39.1x के P/E पर वैल्यू पर है।
