Investment schemes for kids: देश में ऐसी कई सारी सरकारी निवेश स्कीम (Governmenr Investment Scheme) हैं जो खासतौर पर बच्चों को फायदे पहुंचाती हैं। ऐसी कई सारी स्कीम हैं जो बच्चों के लिहाज से निवेश करने के लिए बढ़िया ऑप्शन हैं। माता-पिता अपनी निवेश, रिस्क और टैक्स जरूरतों के हिसाब से बेस्ट स्कीम चुन सकते हैं। हालांकि, हमारी सलाह है कि किसी भी स्कीम में निवेश करने का फैसला करने से पहले उसके बारे में पूरी तरह से जानकारी ले लें।

जानें कुछ सबसे पॉप्युलर निवेश स्कीम

सुकन्या समृद्धि योजना (Sukanya Samriddhi Yojana) (SSY)

सुकन्या समृद्धि योजना को खासतौर पर इस तरह से डिजाइन किया गया है ताकि माता-पिता अपनी बेटी की पढ़ाई और शादी के खर्चों के लिए पैसे बचा सकें। इस स्कीम में ब्याज दर बढ़िया है और टैक्स बेनिफिट भी मिलता है।

पब्लिक प्रोविडेंट फंड (Public Provident Fund) (PPF)

पीपीएफ एक लॉन्ग-टर्म इन्वेस्टमेंट ऑप्शन है जो सेफ है और आकर्षक ब्याज दर ऑफर करता है। माता-पिता अपने बच्चे के नाम पर पीपीएफ अकाउंट खोल सकते हैं और इसमें मिलने वाला ब्याज टैक्स-फ्री रहता है। इस स्कीम में अधिकतम 1.5 लाख रुपये और न्यूनतम 500 रुपये सालाना जमा किए जा सकते हैं।

Bankbazaar.com के सीईओ आदिल शेट्टी का कहना है, ‘PPF में आपका निवेश आपकी वित्तीय लक्ष्यों के अनुसार होना चाहिए। अगर आप अपने लक्ष्य के बारे में स्पष्ट हैं तो आप इस बात का जवाब फटाफट दे सकते हैं कि आपको पीपीएफ अकाउंट कितने पैसे डालने चाहिए। मान लीजिए अगर आप अगले 15 साल में अपने बच्चे की पढ़ाई के लिए 25 लाख रुपये चाहते हैं और आप हर साल 1 लाख रुपये तक बचा सकते हैं। तो मौजूदा 7.1 प्रतिशत ब्याज दर के हिसाब से आपके कुल पैसे की मैच्योरिटी यानी 15 साल बाद कुल 27,12,139 रुपये मिल जाएंगे।’

नेशनल सेविंग्स सर्टिफिकेट (National Savings Certificate) (NSC)

NSC एक फिक्स्ड-इनकम निवेश का ऑप्शन है जो फिक्स्ड ब्याज दर ऑफर करता है। इसका लॉक-इन पीरियड 5 साल है। इससे मिलने वाले ब्याज पर टैक्स लगता है लेकिन निवेशक सेक्शन 80C के तहत टैक्स डिडक्शन क्लेम कर सकते हैं।

इक्विटी-लिंक्ड सेविंग्स स्कीम (Equity-Linked Savings Scheme) (ELSS)

ELSS एक म्यूचुअल फंड इन्वेस्टमेंट ऑप्शन है तो 3 साल के लॉक-इन पीरियड के साथ आता है। यह हाई रिटर्न ऑफर करता है और सेक्शन 80C के तहत टैक्स बेनिफिट भी देता है। यह प्रॉडक्ट ना केवल टैक्स बचाने में मदद करता है बल्कि शानदार रिटर्स भी देता है।

किसान विकास पत्र (Kisan Vikas Patra) (KVP)

KVP एक फिक्स्ड-इनकम इन्वेस्टमेंट ऑप्शन है जो 124 महीने के फिक्स्ड टेन्योर के साथ निवेश को डबल कर देता है। इससे मिलने वाले ब्याज पर टैक्स लगता है लेकिन कोई TDS डिडक्शन नहीं है।

सीनियर सिटीजन सेविंग स्कीम (Senior Citizen Saving Scheme) (SCSS)

SCSS एक सेविंग स्कीम है जिसे खासतौर पर सीनियर सिटीजन (वरिष्ठ नागरिकों) के लिए बनाया गया है। यह स्कीम ज्यादा ब्याज और टैक्स बेनिफिट देती है। अगर माता-पिता सीनियर सिटीजन हैं तो अपने बच्चों की तरफ से इन्वेस्ट कर सकते हैं।

निवेश से पहले बरतें सावधानी

बता दें कि हर सरकारी स्कीम के लिए पात्रता अलग-अलग है। निवेश करने से पहले सुनिश्चित कर लें कि आप उस स्कीम के लिए इलिजिबल (योग्य) हों। इसके अलावा अपनी वित्तीय जरूरतें और इनकम को भी चेक करना आवश्यक है। निवेश करने से पहले किसी पॉलिसी एडवाइजर से सलाह लें।

इसके अलावा हर स्कीम की जानकारी ठीक से लें और उसकी नियम व शर्ते पढ़ लें। निवेश करने से पहले यह जान लें कि आप कितने पैसे को बचाना चाहते हैं। सभी जानकारी ध्यान से भरें। बाद में किसी भी तरह के कन्फ्यूजन या परेशानी से बचने के लिए अपने सभी डॉक्युमेंट्स को ठीक से भरें और चेक कर लें।