लोकप्रिय सर्च इंजन गूगल ने अफ्रीकी समुदाय के लोगों को ‘गोरिल्ला’ के तौर पर दिखाने के लिए माफी मांगी है। पहली बार यह तब प्रकाश में आया जब ट्विटर उपयोक्ता @jackyalcine ने अपने एक दोस्त की तस्वीर पोस्ट की, जोकि स्वतः गोरिल्ला नाम से टैग हो गया।

गूगल ने इसी साल मई में आयोजित आई/ओ वार्षिक सम्मेलन में गूगल फोटो फीचर लॉन्च किया था, जोकि उपयोक्ता (यूजर्स) के द्वारा अपलोड की गई तस्वीर को एक खास तरह के कृत्रिम सॉफ्टेवेयर के जरिए ऑटोमेटिक ही टैग करने की सुविधा देता है।

Google-Picture